JHARKHAND बोकारो से अनिल शर्मा कि रिपोर्ट
JHARKHAND बालू उठाव को लेकर खेतको मे जिला प्रशासन द्वारा लोक सुनवाई का आयोजन
गावों के ग्रामीणों को जानकारी नहीं होने पर जताई नाराजगी
पुल पुलिया के 500 मीटर के अंदर नहीं करनी है बालू उठाव
झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के ओर से पर्यावरण स्वीकृति को लेकर सोमवार को बोकारो जिला अन्तर्गत पेटरवार प्रखंड के खेतको स्थित क़र्बला मैदान मे लोक सुनवाई शिविर का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य रुप से बोकारो जिला उप सम्हर्ता (एसी) मुमताज़ अंसारी व जिला खनन पदाधिकारी रवि कुमार, पेटरवार अंचलाधिकारी अशोक राम के अलावे कई पदाधिकारी उपस्थित थे। लोक सुनवाई पर जानकारी देते हुए उपसमाहर्ता मुमताज़ अंसारी ने बताया की अवैध बालू उतखनन के विरुद्ध कई अभियान चलाया गया कितने लोगो को जेल जानी पड़ी कितने लोगो ने फ़ाईन भरा इसको देखते हुए राज्य सरकार ने बालू घाट अ नीलामी की है जिसका पर्यावरण स्वीकृति के लिए लोक सुनवाई का शिविर लगाया गया है पेटरवार प्रखंड के खेतको व चलकरी स्थित दामोदर नदी से बालू का खनन किया जायेगा जिसमे सरकार द्वारा दिए गए सभी नियमों को पालन करते हुए घाट से बालू का उठाव कर स्टॉक बनाया जायेगा जहां से ऑनलाइन सरकारी चालान लेकर प्रति सेफ्टी बालू की क़ीमत अदा कर खरीददारी करनी है इसके साथ पर्यावरण के साथ कोई छेडछाड़ नहीं करना है जिस घाट के समीप पुल पुलिया है उस स्थान से पांच सौ मीटर की दुरी से बालू का उठाव करना है। आगे उन्होंने कहा की उक्त बालू का उठाव जेएसएमडीसी संस्था द्वारा की जायेगी। स्टॉक से बालू का मिलने वाली ऑनलाइन चालान का सरकारी समय सीमा तय की गई है उसी समय के अनुसार बालू ले जाना है साथ ही एक चालान मे एक ही बार बालू ले जाना है।
जानकारी नहीं होने पर ग्रामीणों ने जताई नाराजगी
बोकारो जिला प्रशासन द्वारा आयोजित पर्यावरण स्वीकृति पर लोक सुनवाई की सुचना स्थानीय ग्रामीणों को नहीं दिए जाने पर ग्रामीण दीनदयाल यादव, नागेश्वर यादव, लालू नायक, गोरीलाल यादव ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा की बहुत ही ख़ुशी की बात है की बालू खनन के लिए निविदा की गई लेकिन गुपचुप तरीके से लोक सुनवाई करना कहीं से ठीक व उचित नहीं है। आगे ग्रामीणों ने कहा की गरीब ग्रामीण थोड़े थोड़े धन संग्रह कर घर बनाने का कार्य करते है उसको भी बालू का रकम अदा करना होगा तो बोझ बढ़ेगा इसपर राज्य सरकार व जिला प्रशासन को कुछ नियम बनाने की जरूरत है बालू घाट से बालू का अवैध ढूलाई भी हो सकती है इसपर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।
——————
जेएलकेएम बेरमो विधानसभा प्रभारी परवेज राजू ने लोक सुनवाई मे ग्रामीणों को सुचना नहीं देने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा की अवैध धंधा पर काबू लग सकती है इसके लिए प्रशासन को सजग रहने की जरूरत है ग्रामीणों को साहूलियत से बालू मिले इसका भी उपाय हो बालू घाट का नीलामी होने से सरकार को राजस्व मिलेगी लेकिन पुरे उठाव कार्य पारदर्शिता होनी चाहिए इसपर ग्रामीणों द्वारा विशेष ध्यान रखा जायेगा अगर उठाव मे गड़बड़ी हुई तो विरोध किया जायेगा।
https://chankyanewsindia.com/
———————–
मौके पर चलकरी उत्तरी पंचायत मुखिया अखिलेश्वर ठाकुर खेतको के पूर्व मुखिया शबीर अंसारी, जीप प्रतिनिधि आनंद कुमार, दुलारचंद सिंह, जाकिर अंसारी आदि उपस्थित थे।
JHARKHAND स्कूटर के धक्के से अधेड़ व्यक्ति हुआ घायल
https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive
JHARKHAND उप विकास आयुक्त ने पदाधिकारीयों संग की बैठक
JHARKHAND पैक्सो में 2400 सौ प्रति क्विंटल रुपया मूल्य निर्धारित
JHARKHAND डीईओ सह डीसी ने ईवीएम वेयर हाउस का किया निरीक्षण
JHARKHAND सलेम टबैरनाकल चर्च में मनाया गया प्रभु यीशु का जन्म दिन