JHARKHAND स्कूटर के धक्के से अधेड़ व्यक्ति हुआ घायल
झारखंड बोकारो से अनिल शर्मा कि रिपोर्ट
चाटूगड़ा के समीप स्कूटर के चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति हुआ गंभीर रूप से घायल
बोकारो जिला अन्तर्गत पेटरवार थाना क्षेत्र के मायापुर पंचायत के चाटूगड़ा, दांतु खेतको लिंक रोड़ पत्थल कटवा के समीप में स्कूटर अनियंत्रित होने से एक अधेड़ व्यक्ति केदार गंझु के पैर में टकराने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया ।जहां स्थानीय लोगो ने स्कूटर चालक को पकड़ा और जख्मी व्यक्ति को स्कूटर चालक ने इलाज कराने की बात कहते हुए इलाज में जो भी खर्च होगा देने की बात स्वीकार किया ।वही स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि केदार गंझु मायापुर पंचायत के काशी टांड के निवासी है।अपने घर जाने के क्रम में यह घटना घटी। आगे उन्होंने बताया कि इस रोड में मोटरसाइकिल व स्कूटर चालकों ने हाइवे रोड़ की तरह अपना बाइक चलाते है। रोड़ के किनारे पैदल चलने के भय सा बना रहता है साथ ही बताया कि जख्मी व्यक्ति घर का एकलौता कमाने वाला है
JAMMU KASHMIR में सेना का ट्रक खाई में गिरा
PUNJAB मोदी से मिले दिलजीत दोसांझ
JHARKHAND उप विकास आयुक्त ने पदाधिकारीयों संग की बैठक
JHARKHAND पैक्सो में 2400 सौ प्रति क्विंटल रुपया मूल्य निर्धारित