JHARKHAND उप विकास आयुक्त ने पदाधिकारीयों संग की बैठक

JHARKHAND

JHARKHAND उप विकास आयुक्त ने पदाधिकारीयों संग की बैठक

झारखंड बोकारो से अनिल शर्मा कि रिपोर्ट

उप विकास आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद ने सभी बीडीओ एवं संबंधित पदाधिकारियों के साथ की बैठक, दिया जरूरी दिशा – निर्देश*

JHARKHAND
JHARKHAND

बोकारो जिला प्रशासन *जिले के डीएमएफटी न्यास परिषद, जिला अंतर्गत माननीय सांसद/विधायकों, सड़क सुरक्षा समिति आदि की अनुशंसा* पर विभिन्न प्रखंड क्षेत्रों – शहरी क्षेत्रों में हाई मास्क लाईट एवं स्ट्रीट लाइट का अधिष्ठापन करने के दिशा में काम कर रही है। इसी क्रम में *बिजली कनेक्शन लेने की समस्या के निष्पादन* को लेकर शनिवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में *उप विकास आयुक्त श्री गिरजा शंकर प्रसाद* ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों/नगर निगम चास एवं नगर परिषद फुसरों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। मौके पर *डीआरडीए निदेशक श्रीमती मेनका, जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती वंदना शेजवलकर, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत अन्य* उपस्थित थे।

https://youtu.be/wYLJKh1VMuw

बैठक में *उप विकास आयुक्त* ने विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए जिला से उपलब्ध कराएं गए हाई मास्क लाइट/स्ट्रीट लाइट के लिस्ट अनुसार सभी बीडीओ अपने प्रखंड अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बिजली विभाग से कनेक्शन के लिए आवेदन करेंगे। वहीं, *शहरी क्षेत्र (नगर निगम चास एवं नगर परिषद फुसरो) अंतर्गत बिजली विभाग से कनेक्शन* के लिए *क्रमशः अपर नगर आयुक्त (एएमसी) व कार्यपालक पदाधिकारी (ईओ)* आवेदन करेंगे। इस कार्य को अति शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा कर जरूरी दिशा – निर्देश दिया।

JHARKHAND पैक्सो में 2400 सौ प्रति क्विंटल रुपया मूल्य निर्धारित

JHARKHAND डीईओ सह डीसी ने ईवीएम वेयर हाउस का किया निरीक्षण

JHARKHAND सलेम टबैरनाकल चर्च में मनाया गया प्रभु यीशु का जन्म दिन

JHARKHAND पत्रकार की बड़ी मां का निधन, किया गया अंतिम संस्कार

BOKARO सेल बंद रहने से ट्रक ओनर, डिओ धारक, मजदूर परेशान

https://x.com/chanakyalivetv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *