rajasthan 11 साल बाद आसाराम से मिलेगा बेटा नारायण साईं:गुजरात जेल में सजा काट रहा है, मुलाकात के 5 लाख चुकाने होंगे; हाईकोर्ट ने याचिका पर दी अनुमति

rajasthan

rajasthan 11 साल बाद आसाराम से मिलेगा बेटा नारायण साईं:गुजरात जेल में सजा काट रहा है, मुलाकात के 5 लाख चुकाने होंगे; हाईकोर्ट ने याचिका पर दी अनुमति

https://chanakyaworldtv.com/

https://chankyanewsindia.com/

https://x.com/CRajsthan20377

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566915786480

जोधपुर की सेंट्रल जेल में उम्र कैद की सजा काट रहा आसाराम अब अपने बेटे से मुलाकात कर सकेगा। पिछले 11 वर्ष से जोधपुर जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे आसाराम का स्वास्थ्य सही नहीं होने के चलते गुजरात जेल में सजा काट रहे उसके बेटे नारायण साई ने गुजरात हाईकोर्ट में पिता से मिलने की याचिका दायर की थी। जिसे गुजरात हाईकोर्ट ने मंजूर की और 4 घंटे तक मुलाकात की अनुमति दी। इसके लिए नारायण साई को 5 लाख रुपए अदा करने होंगे।

11 साल बाद बेटे से करेगा मुलाकात

आसाराम 11 साल बाद अपने बेटे नारायण साईं से मुलाकात करेगा। यौन शोषण के मामले में आसाराम व उसका बेटा नारायण साईं दोनों अलग-अलग जेल में सजा काट रहे हैं। हाल ही में आसाराम को इलाज के लिए राजस्थान हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र जाने की अनुमति दी थी। आसाराम को इलाज के लिए पैरोल मिली थी।

सूरत की सेंट्रल जेल में काट रहा है सजा

आसाराम का बेटा नारायण साई गुजरात की सेंट्रल जेल में उम्रकैद कह सजा काटा रहा है। गुजरात हाईकोर्ट ने नारायण साई को कुछ शर्तों के साथ 4 घंटे अपने पिता आसाराम से मिलने की मोहलत दी है। इस मुलाकात के दौरान आसाराम के परिवार का कोई भी सदस्य साथ नहीं होगा। यह अनुमति आसाराम के स्वास्थ्य और मानवीय आधार पर दी गई है। नारायण साई पुलिस पहरे में हवाई जहाज से जोधपुर आएंगे और जोधपुर सेंट्रल जेल में बंदी की तरह रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *