Jharkhand सुजाता चौक के पास प्रदीप गुप्ता के यहां कार्रवाई, छोटे बेटे को साथ ले गई टीम
ईडी ने शनिवार को फिर कार्रवाई की है। यह कार्रवाई पैसे लेकर ईडी से केस मैनेज करने के मामले को लेकर की गई है। पैसे लेकर केस मैनज करने का आरोप अधिवक्ता सुजीत कुमार पर लगा है। आज सुबह पांच बजे से टीम ने कार्रवाई की। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ईडी ने सुजाता सिनेमा के बगल में स्थित पटेल कंपाउंड पहुंची।
जानकारी के मुताबिक यहां प्रदीप गुप्ता नाम का व्यक्ति रहता है। इसका संपर्क आरोपी अधिवक्ता सुजीत कुमार से है। टीम यहां सुबह पांच बजे पहुंची। लगभग पांच घंटे तक जांच-पड़ताल और पूछताछ के बाद टीम लगभग 10 बजे वापस चली गई। सूचना के मुताबिक जांच टीम कार्रवाई समाप्त कर प्रदीप गुप्ता के छोटे बेटे को अपने साथ लेकर गई है।

मंगलवार को की थी कार्रवाई
बीते मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय ने ईडी के अफसरों को मैनेज करने के नाम पर हुई 6 करोड़ रुपए की ठगी मामले में आठ ठिकानों पर छापेमारी की थी।
छापेमारी के दायरे में कांके अंचल के वर्तमान सीओ जयकुमार राम, पूर्व सीईओ प्रभात भूषण और दिवाकर द्विवेदी के अलावा अधिवक्ता सुजीत कुमार और जमीन कारोबारी संजीव पांडे का नाम शामिल है।
ठगी का यह प्रकरण जमीन कारोबारी कमलेश सिंह के खिलाफ ईडी द्वारा दायर मामले से संबंधित है। कार्रवाई के दौरान जमीन में गड़बड़ी से संबंधित दस्तावेज भी जप्त किए गए थे।