uttar pradesh राज्यपाल बोलीं- कुंभकर्ण टेक्नोक्रेट था, रावण ने अफवाह उड़ाई:लखनऊ में कहा- वो 6 महीने सोता नहीं, बल्कि गुप्त यंत्र बनाता था
यह बातें राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने सोमवार को लखनऊ के ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के 9वें दीक्षांत समारोह में कहीं। उन्होंने 149 छात्रों को मेडल दिए। इसके अलावा 1421 छात्रों को डिग्री दी।
दो महीने पहले मैं रामपुर की रजा लाइब्रेरी गई थी। मैंने वहां दो हजार साल पुरानी किताबें देखी, जिसमें रंगीन चित्र बने थे। उसमें केमिकल का इस्तेमाल नहीं हुआ था। ये सभी चित्र वनस्पतियों से बनाए गए थे।
https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive
pm modi की लीडरशिप में यूक्रेन में फंसे हुए विद्यार्थियों लाया गया। रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू हुआ तो तमाम देश किसी एक के पक्ष में आ गए। भारत ने ऐसा नहीं किया। हमने हमेशा शांति की बात की। युद्ध के दौरान घायलों को दवा, खाना और कपड़े भेजने में भारत आगे रहा।
पीएम मोदी को कई देशों ने सर्वश्रेष्ठ अवॉर्ड देकर सम्मानित किया है। कल ही उन्हें 19वें देश ने सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार दिया। ये पुरस्कार पाना आसान नहीं होता। 5 करोड़ की जनसंख्या वाले राष्ट्र को यह मिलना आसान है, लेकिन 140 करोड़ की जनसंख्या वाले के लिए बेहद कठिन है
वर्ल्ड की टॉप 100 में यूपी की 4 यूनिवर्सिटी हैं। हम मेहनत करेंगे तो अमेरिका से भी आगे जा सकते हैं। यूपी की कुल 12 यूनिवर्सिटी को QAS रैंकिंग मिली, इनमें से 6 सरकारी यूनिवर्सिटी है। जिसकी कोई कल्पना नहीं करता था।
यूपी की 12 यूनिवर्सिटी को A+ और A++ मिला। इन्हें केंद्र सरकार 740 करोड़ रुपए दे रही है। अब सुपर कंप्यूटर आ चुका है। आप मोबाइल लेकर बैठते हो तो क्या देखते हो? मोबाइल में भारत सरकार की स्कीम्स देखो, उनका लाभ लो।
उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने कहा- जब हम किसी भाषा को पढ़ना और बोलना बंद कर देते हैं, तो वो विलुप्त हो जाती है। ऐसे में उसकी मौत हो जाती है। मेरा यही कहना है कि आप सभी लोग ईमानदारी से काम करें।
उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा- कोई ऐसी शिक्षा नहीं हो सकती कि जो ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे’ के नारे लगवाए। रेल की पटरियों पर बड़े अवरोध डाल दे। ऐसा कोई शिक्षण संस्थान नहीं है। शिक्षा इंसान बनाती है। इंसानियत को अपनाना सिखाती है। हैवान नहीं बनाती। राष्ट्र के दायित्व के निर्वहन का बोध सीखाती है।
कुलपति प्रो. एनबी सिंह ने कहा- इस सत्र में 73 शोधपत्र प्रकाशित हुए। इसके अलावा 2 राष्ट्रीय और 2 इंटरनेशनल लेवल के पेटेंट हासिल किए गए। गांव को गोद लेने के बाद विश्वविद्यालय में ज्ञान पाठशाला का भी आयोजन किया जा रहा है। 5 क्षेत्रीय भाषाओं में पढ़ाई की शुरुआत करने के साथ भाषा विज्ञान का कोर्स भी शुरू किया जाएगा। लीगल ऐड सेंटर भी स्थापित किया जाएगा।
प्रो. शिशिर सिन्हा ने कहा- भारत में सबसे ज्यादा यूथ पॉपुलेशन है। सबसे तेज बढ़ती इकोनॉमी भी है। स्टार्टअप और इनोवेशन के साथ आपको सीखना चाहिए। मेरा मानना है कि जब मैंने सीखना छोड़ दिया, मेरी जिंदगी में ठहराव हो गया। भारत लंबे समय से वैल्यू बेस एजुकेशन का गढ़ रहा है।
JHARKHAND चुनाव में बांग्लादेशी घुसपैठ कितना बड़ा मुद्दा
MUMBAI खून से लथपथ मिली थी एक्ट्रेस बिदूषी की लाश