uttar pardesh आदर्श बाल दुर्गा पूजन समिति द्वारा दुर्गा प्रतिमा विसर्जन झांकी से लोग रहे अभिभूत

uttar pardesh

uttar pardesh आदर्श बाल दुर्गा पूजन समिति द्वारा दुर्गा प्रतिमा विसर्जन झांकी से लोग रहे अभिभूत

https://chanakyaworldtv.com/

https://chankyanewsindia.com/

https://x.com/CRajsthan20377

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566915786480

uttar pardesh रतनपुरा,मऊ
आकर्षक एवं मनोहरी सामाजिक धार्मिक एवं राजनीतिक झांकियों का समूह बैंड बाजा,व,डीजे की धुन पर थिरकता युवकों का समूह हाथों में केसरिया ध्वज लिए जय माता दी का उद्घोष करता श्रद्धालु जनों का समूह हाथी घोड़े एवं बैड बजे के साथ ही साथ घंटा घड़ियाल की ध्वनि से गुजायमान मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस जब स्थानीय बाजार की सड़क पर निकला तो इसे देखने के लिए दूर दराज के गांव से आए हजारों श्रद्धालु जनों का समूह एकटक देखता रह गया सायं लगभग 4:00 बजे से ही विसर्जन जुलूस देखने के लिए दूर जराज के क्षेत्रों से श्रद्धालु स्त्री पुरुषों की भीड़ बाजार में एकत्र होने लगी थी और सड़क के दोनों तरफ जिसे जहां भी जगह मिली वहां खड़ा था बाजार में हर तरफ जन ज्वार ही नजर आ रहा था घरों एवं दुकानों की छतों पर भी भीड़ मौजूद थी आदर्श बाल दुर्गा पूजन समिति सदर बाजार रतनपुरा का जुलूस जब स्थानीय नेहरू इंटरमीडिएट कॉलेज से मंगलवार की सायं लगभग 6:00 बजे मुख्य सड़क पर आया तो हर तरफ जय माता दी एवं जय श्री राम का उद्घोष गुजाय मान हो रहा था सबसे आगे भव्य स्वरूप में मां भारती हाथों में तिरंगा ध्वज लिए खड़ी थी । विश्वामित्र के साथ मर्यादा पुरुषोत्तम राम एवं उनके भाई लक्ष्मण पुनः दूसरी झांकी में राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न एवं माता सीता सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र एवं तारामती महाबली हनुमान कृष्ण भक्ति में लीन मीराबाई गोपियों संग रासरचातें योगेश्वर भगवान कृष्ण की झांकियां को देखकर सभी दर्शक भाव विभोर थे और सभी इन झांकियां की प्रशंसा कर रहे थे पूरे बाजार में भक्ति रस की अविरल सरिता प्रवाहित हो रही थी भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्थानीय प्रशासन अपनी महिला फोर्स के साथ पूरी मुस्तादी से मौजूद था समिति के सदस्य अपने संरक्षक उमाशंकर सिंह एव व्यवस्थापक विनोद कुमार गुप्त के नेतृत्व में अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन कर रहे थे मनोज कुमार गुप्त प्रदीप कुमार शर्मा ठाकुर गोंड, राहुल शर्मा दिलीप खरवार दुर्गा प्रसाद गुप्त, टीपू सुल्तान विजेंद्र कुमार पंकज मौर्या विशेष रूप से सक्रिय दिखे समिति के सदस्यों ने आकर्षक मनोहरी लगा एवं झांकी बनाने में दो दिनों से परिश्रम कर रहे थे रतनपुरा बाजार का ऐतिहासिक प्रतिमा विसर्जन जुलूस की प्रतीक्षा क्षेत्रवासी बडें, ही, उत्सुकता से करते हैं 6:00 बजे से प्रारंभ हुआ प्रतिमा विसर्जन जुलूस रात्रि 10:00 बजे तक भ्रमण करता रहा।तत्पश्चात देर रात्रि गोदाम घाट पर तमसा नदी में प्रतिमा विसर्जन का कार्यक्रम संपन्न हुआ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *