uttar pardesh 27 अक्तूबर तक ट्रेनों के संचालन के स्थगित,बस से सफर करना हुआ महंगा

uttar pardesh

uttar pardesh 85 रुपये में होने वाला लखनऊ का सफर अब लोगों को 250 रुपये में करना पड़ रहा है। ट्रेनों का संचालन निरस्त होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। करवा व दीपावली त्योहार पर कारोबार के सिलसिले में व्यापारियों को बाहर जाना पड़ता है।

https://chanakyaworldtv.com/

https://chankyanewsindia.com/

https://x.com/CRajsthan20377

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566915786480

बलरामपुर
27 अक्तूबर तक इंटरसिटी एवं बहराइच स्पेशल सहित कई ट्रेनों के संचालन निरस्त किए गए हैं।गोरखपुर-गोंडा रेल खंड के डोमिनगढ़-जगतबेला के मध्य ऑटोमेटिक सिग्नलिंग कार्य कराया जा रहा है। ऐसे में 27 अक्तूबर तक इंटरसिटी व बहराइच स्पेशल सहित कई ट्रेनों का संचालन निरस्त होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। करवाचौथ व दीपावली त्योहार आ रहा है। त्योहार में लोगों को सामानों की खरीदारी के लिए दिल्ली, लखनऊ व कानुपर जाना पड़ता है। ट्रेनों के निरस्त होने से व्यापारियों की परेशानी बढ़ गई है। रूट डायवर्जन की कोई भी ट्रेनें यहां नहीं रुक रही हैं। ऐसे में लोगों को रोडवेज बसों का सहारा लेना पड़ रहा है। रोडवेज बस स्टेशन पर लोगों को भीड़ जुट रही है।
– रोडवेज बस अड्डा पर गोंडा व लखनऊ जाने के लिए तमाम लोग मिले राजन श्रीवास्तव,लक्की श्रीवास्तव,प्रभांशु श्रीवास्तव,विवेक सिंह समेत तमाम नगरवासियों ने बताया कि ट्रेनों का संचालन बंद होने से हम लोगों को अब रोडवेज बसों का सहारा लेना पड़ रहा है। गोंडा जाने के लिए ट्रेन का किराया 35 रुपये है, जबकि बस का किराया 61 रुपये है। इसी तरह से लखनऊ जाने वालों को ट्रेन का किराया 85 रुपये देना पड़ता है। रोडवेज बसों का किराया 250 रुपये है। लोगों को रोडवेज बसों का अधिक किराया भी देना पड़ रहा है और सफर का मजा भी नहीं मिल रहा है।
रोडवेज बसें तैयार, लोग करें सफर
-करवाचौथ व दीपावली त्योहार को देखते हुए रोडवेज बसें तैयार हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए रोडवेज बसें संचालित की जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *