UP में 40 दिन बाद स्कूल खुले, फूल बरसाकर स्वागत

UP

UP में 40 दिन बाद स्कूल खुले, फूल बरसाकर स्वागत

तिलक लगाए, केक काटा चॉकलेट और गुब्बारे दिए

UP
UP

यूपी में 40 दिन बाद आज से स्कूल खुल गए हैं। गर्मी की छुट्टी के बाद छात्र हंसते-खेलते पहले दिन सुबह 7 बजे स्कूल पहुंचे। पहले दिन स्कूलों को फूलों, पत्तियों, रंगोली, झंडियों और गुब्बारों से सजाया गया। गेट पर उनका स्वागत करने के लिए स्कूल के टीचर्स खड़े थे।

लखनऊ में टीचर्स ने बच्चों के माथे पर तिलक लगाकर फूल बरसाए। उन्हें चॉकलेट और गुब्बारे गिफ्ट में दिए गए। बुलंदशहर में भी ऐसा ही देखने को मिला। गोंडा में टीचर्स ने बच्चों के साथ केक काटा और उन्हें खिलाया।

UP
UP

काशी में स्कूल पहुंचे बच्चों ने स्कूल की दहलीज को छूकर प्रणाम किया। पूजा रूम में जाकर मां सरस्वती का दर्शन-पूजन किया, फिर क्लासरूम में गए। वाराणसी में एक पिता बच्चे को गोद में लेकर स्कूल पहुंचे। जब बच्चा रोने लगा तो पिता ने कहा, “यहां और भी बच्चे हैं, यहीं खेलो और पढ़ाई करो।”

यूपी में इस समय 1.54 लाख परिषदीय विद्यालय हैं। इनमें 1.58 करोड़ छात्र-छात्राएं हैं। शिक्षकों की संख्या 5 लाख से ज्यादा हैं। प्राइमरी स्कूल 20 मई से 15 जून तक बंद थे। गर्मी के चलते सरकार ने बच्चों की छुट्टी 30 जून तक बढ़ा दी थी।

UP
UP

UTTAR PRADESH प्रयागराज में मुस्लिम लड़की से प्रेम करने पर हत्या

https://youtu.be/tu7G76GN2AU

Tagged

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *