TAMILNADU में मालगाड़ी पटरी से उतरी, 5 डिब्बों में आग

TAMILNADU

TAMILNADU में मालगाड़ी पटरी से उतरी, 5 डिब्बों में आग

52 बोगियों में डीजल भरा था, 40 अलग की गईं तिरुवल्लूर रेलवे स्टेशन का इलाका खाली करवाया

TAMILNADU
TAMILNADU

TAMILNADU- के तिरुवल्लूर रेलवे स्टेशन के पास मनाली से जोलारपेट होते हुए कर्नाटक जा रही एक डीजल मालगाड़ी पटरी से उतर गई। इसके बाद उसमें आग लग गई। शुरुआत में पांच बोगियों में आग लगी। घटना रविवार सुबह 5.30 बजे हुई। मालगाड़ी में 52 बोगियां थीं।

जिला कलेक्टर एम प्रताप ने बताया कि 40 बोगियों को जलती हुई ट्रेन से अलग कर लिया गया है। वहीं, रेलवे स्टेशन के आसपास रहने वाले लोगों को निकालकर सुरक्षित जगह पहुंचाया गया।

आस-पास के शहरों और जिलों से भी फायर ब्रिगेड की टीमें बुलाई गईं, दोपहर तक मिली जानकारी के मुताबिक आग पर लगभग काबू पा लिया गया है।

इधर, रेलवे और पुलिस घटना वाली जगह से 100 मीटर दूर पटरी पर मिली दरार की जांच कर रहे हैं।

TAMILNADU
TAMILNADU

https://youtu.be/uJScgF87-j4\

JHARKHAND10 KG के दो IED को किया गया डिफ्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *