कुत्ते की दुम की तरह सपा के गुंडे सीधे नहीं हो सकते:सीएम योगी

अयोध्या (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के मिल्कीपुर में समाजवादी पार्टी (सपा) और उसके प्रमुख अखिलेश यादव पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने सपा पर तीखे शब्दों में आरोप लगाते हुए कहा कि सपा सरकार के दौरान कारसेवकों पर गोलियां चलीं, उनके हाथ रामभक्तों के खून से रंगे हैं। सीएम योगी ने कहा, सपाइयों को विवादित ढांचा प्यारा था, मगर राम भक्तों ने उसे नेस्तनाबूद कर दिया। अगर सपा का सारा कच्चा-चिट्ठा सामने आ जाए तो ये मुंह दिखाने लायक नहीं रहेंगे। सपा मुखिया अखिलेश यादव के हालिया बयान पर पलटवार करते हुए योगी ने कहा, जितने भी अपराध में लिप्त माफिया हैं, वे सभी इनके चचा जान थे। माफिया के आगे नाक रगड़ने वाले आज साधु-संतों को माफिया कहते हैं। योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को निशाना बनाते हुए कहा, जैसे कुत्ते की दुम सीधी नहीं हो सकती, वैसे ही सपा के गुंडे सीधे नहीं हो सकते। इनसे लड़कर ही उन्हें सीधा किया जा सकता है और यही काम हमारी सरकार कर रही है। विकास परियोजनाओं का लोकार्पण: सीएम योगी ने अयोध्या के मिल्कीपुर में 1000 करोड़ से अधिक की 83 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 2017 से पहले सपा सरकार गरीबों के भोजन को लूटती थी और माफिया को संरक्षण देती थी। अब उनकी सरकार ने माफिया और गुंडों पर कड़ी कार्रवाई की है, जिससे वे परेशान हैं। दीपोत्सव के दौरान अयोध्या में दीप जलाने का जिक्र करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, जब अयोध्या में दीप जलते हैं तो सपा मुखिया और पाकिस्तान दोनों को परेशानी होती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जय श्री राम के नारे के साथ अपने भाषण को समाप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *