Seraikela क्रॉस कंपनी के कर्मचारियों के साथ एमडी ने दिया रतन टाटा का श्रद्धांजलि

Seraikela

Seraikela क्रॉस कंपनी के कर्मचारियों के साथ एमडी ने दिया रतन टाटा का श्रद्धांजलि

https://x.com/CRajsthan20377

https://chankyanewsindia.com/

https://chanakyaworldtv.com/

Adityapur (Kunal kumar) आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित क्रॉस कंपनी यूनिट 1 में रतन टाटा जी के निधन पर संध्या 6:00 बजे शोक सभा आयोजित किया गया। शोक सभा में रतन टाटा के फोटो पर माल्यार्पण किया गया। साथी कंपनी कर्मचारी हाथ जोड़कर नमन कर उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण किए।
कंपनी के एमडी सुधीर राय ने कहा कि रतन टाटा के निधन से हर भारतीय दुखी है। उनकी विरासत, उपलब्धियों और योगदान ने व्यापार जगत में ही नहीं, बल्कि हर भारतीय के दिल में एक अमिट छाप छोड़ी है। उनके चले जाने से जो एक शून्य पैदा हुआ है, उसे हर भारतीय इस समय गहराई से महसूस कर रहा है। इस कठिन समय में हर नागरिक की संवेदनायें टाटा समूह से जुड़े हर परिवार के साथ हैं।

रतन टाटा ने भारत में औद्योगिक नेतृत्व को नए सिरे से परिभाषित किया। उनके दूरदर्शी नेतृत्व और उल्लेखनीय व्यावसायिक कौशल ने हर भारतीय को गौरव के अनेक पल प्रदान किए। उत्कृष्ठता, नवाचार और परोपकार के प्रति उनके समर्पण ने भारत ही नहीं, बल्कि विश्व के हर हिस्से में रहने वाले असंख्य लोगों को प्रेरित किया। उन्होंने प्रभावशाली व्यवसायिक प्रथाओं के लिए कई मानक स्थापित किए।इस मौके पर कंपनी के एमडी सुधीर राय, जी एम सुरेश बाबू व आर के गिरी, सी एफ ओ मिस्टर जीना, डीजीएम विनोद आर्या, मैनेजर राजेश प्रधान, धर्मेंद्र सिंह आनंद सिंह विनोद महतो एवं कंपनी के कर्मी मौजूद रहे।\

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *