RANCHI में 6 जून तक बारिश के आसार

RANCHI

RANCHI में 6 जून तक बारिश के आसार

7 जून को हो जाएगा मौसम साफ, फिर 9 जून को बदलेगा मौसम आज 8 जिले में बारिश

RANCHI
RANCHI

झारखंड के मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रहने वाला है। आज प्रदेश के उत्तर-पूर्व हिस्से में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश होगी। जबकि रांची सहित दूसरे जिलों में बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार देवघर, दुमका, पाकुड़, साहिबगंज, जामताड़ा सहित इससे सटे जिलों में बारिश होने की बात कही गई है।

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक बिहार के ऊपर से गुजर रहे साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से झारखंड के मौसम में उतार-चढ़ाव हो रहा है। यह बदलाव राज्य के

RANCHI
RANCHI

अलग-अलग हिस्से में अलग-अलग समय पर देखने को मिलता रहेगा।

35 से 38 डिग्री तक पहुंचा प्रदेश का पारा

बीते 24 घंटे के दौरान सुबह से तेज धूप देखने को मिली। इस वजह से लोगों की परेशानी बढ़ी। सुबह 11 बजे तक रांची सहित अन्य जिलों का अधिकतम तापमान 35 से 38 डिग्री तक पहुंच गया। लेकिन, दोपहर तीन बजे के बाद रांची सहित आसपास के कई जिलों में तेज बारिश हुई।

वहीं, कुछ जगहों पर बूंदाबांदी हुई। बारिश के बाद अधिकतम तापमान में 1 से 2.6 डिग्री की गिरावट आ गई।

मौसम विभाग के अनुसार 9 जून को बारिश की संभावना है। हालांकि, अगले तीन दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। सात जून से अधिकतम तापमान में तीन डिग्री तक की बढ़ोत्तरी हो सकती है।

RANCHI
RANCHI

https://youtu.be/I1pqekfHBNU

https://x.com/chanakyalivetv/status/1929907767214555138

https://www.instagram.com/indiachanakyanews/reel/DHff5NLt_Nn/

JHARKHAND सुधारें ये गलती तुरंत आएंगे मईया समान योजना के पैसे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *