RAJASTHAN  में नाव में बैठकर वोट देने पहुंचे मतदाता

RAJASTHAN

RAJASTHAN  में नाव में बैठकर वोट देने पहुंचे मतदाता

RAJASTHAN
RAJASTHAN

दोपहर 3 बजे तक 48. 30 प्रतिशत मतदान, भाजपा-कांग्रेस और बाप में टक्कर

 

 RAJASTHAN   सलूंबर  विधानसभा उप चुनाव में दोपहर 1 बजे तक 40. 03% मतदान हो गया है। मतदाताओं में वोट देने के लिए उत्साह देखा जा रहा है। जयसमंद झील के पास टापूओं के पास रहने वाले लोग तो नाव में बैठकर वोट अपने मतदान सेंटर तक पहुंचे।

सलूंबर के पलोदड़ा के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल के बूथ पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी-लंबी कतार लग गई थी। यहां महिला मतदाता बड़ी संख्या में वोट देने आए। शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी मतदान को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। कई बूथों पर सुबह ही कतार लग गई तो कई जगह महिलाओं में भी उत्साह देखा जा रहा है।

CANADA में हिंदू मंदिर में खालिस्तानियों का हमला

दोपहर 3 बजे तक 48. 30 प्रतिशत मतदान

  1. सलूंबर सीट पर कांग्रेस, बीजेपी और BAP के बीच त्रिकोणीय मुकाबला हैं।
  2. बीजेपी से दिवंगत विधायक अमृतलाल मीणा की पत्नी और कांग्रेस से रेशमा मीणा और बीएपी से जितेश कटारा उम्मीदवार हैं।
  3. इस सीट पर बीजेपी को सहानुभूति फैक्टर से उम्मीद है।
  4. यहां दोपहर एक बजे तक 40. 03 प्रतिशत मतदान हुआ है।
  • 1 बजे तक 40. 03% मतदान
  • 11 बजे तक 25.26% मतदान
  • 9 बजे तक 10. 66%  मतदान
RAJASTHAN
RAJASTHAN

 RAJASTHAN  पूर्व सांसद और पूर्व विधायक ने वोट किया

सलूंबर विधानसभा क्षेत्र के परसाद इलाके के खरबर में वोट करने के बाद बाहर निकले उदयपुर के पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा, उनकी पत्नी सलूंबर की पूर्व विधायक बसंती मीणा परिवार के साथ

https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive

 

महिलाएं पहचान पत्र के साथ उत्साहित

RAJASTHAN
RAJASTHAN

सलूंबर विधानसभा क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल पलोदड़ा मतदान केंद्र पर लाइन में लगी महिला मतदाता अपना पहचान पत्र दिखाती हुईं।

 

 RAJASTHAN  कतिला बूथ पर कांग्रेस की रेशमा ने किया वोट

RAJASTHAN
RAJASTHAN

सलूंबर विधानसभा क्षेत्र के कतिला मतदान केंद्र पर कांग्रेस की प्रत्याशी रेशमा मीणा ने वोट किया। उनके साथ उनके पति भी है।

https://x.com/chanakyalivetv

 

RAJASTHAN  नठारा पाल में बाप प्रत्याशी ने किया वोट

RAJASTHAN
RAJASTHAN

सलूंबर विधानसभा क्षेत्र के भारत आदिवासी पार्टी के उम्मीदवार जितेश कटारा ने नठारा पाल मतदान केंद्र पर जाकर अपना वोट किया

 

केजड़ में भी महिला-पुरुषों की कतार

RAJASTHAN
RAJASTHAN

​​​​​​​सलूंबर के केजड़ के बूथ नंबर 166 पर महिला और पुरुषों की समांतर लाइन लगी हुई है। इस मतदान केंद्र पर सुबह साढ़े आठ बजे बाद मतदाताओं की संख्या बढ़ी। महिलाओं में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है। महिलाएं अपने साथ वोट करने के लिए परिचय पत्र साथ लेकर आई और बताते हुए आगे बढ़ रही थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *