RAJASTHAN 3-साल की चेतना 26 घंटे से भूखी-प्यासी बोरवेल में फंसी

RAJASTHAN

 RAJASTHAN 3-साल की चेतना 26 घंटे से

RAJASTHAN
RAJASTHAN

भूखी-प्यासी बोरवेल में फंसी:कैमरे में नहीं दिख रही

 120 फीट पर अटकी; देसी जुगाड़ से रेस्क्यू की कोशिश

कोटपूतली में 700 फीट गहरे बोरवेल में गिरी 3 साल की चेतना को 26 घंटे बाद भी नहीं निकाला जा सका है। एनडीआरएफ की चार कोशिशों के बाद भी उसे केवल 30 फीट ही ऊपर खींचा जा सका है। कैमरे में नजर नहीं आने के कारण मंगलवार सुबह 10:30 बजे रेस्क्यू ऑपरेशन रोकना पड़ा था। दूसरा कैमरा सेट कर 4 घंटे बाद करीब दोपहर ढाई बजे रेस्क्यू ऑपरेशन फिर से शुरू किया गया। हालांकि कैमरे में बच्ची का मूवमेंट नहीं दिख रहा है।

NEW DELHI लोकसभा में एक देश, एक चुनाव बिल पेश

RAJASTHAN  बीकाजी ग्रुप के एमडी ने राइजिंग राजस्थान पर कसा तंज 

RAJASTHAN   नरेश मीणा को पुलिस ने हिरासत में लिया

https://www.instagram.com/indiachanakyanews/?hl=en

दरअसल, किरतपुरा क्षेत्र के बड़ियाली की ढाणी की रहने वाली चेतना सोमवार दोपहर 1:50 बजे घर के पास बने बोरवेल में गिर गई थी। बीते 26 घंटे से भूखी-प्यासी चेतना पहले बोरवेल में 150 फीट पर अटकी थी। रेस्क्यू टीमें चौथे प्रयास में उसे 120 फीट तक लाने में कामयाब रही हैं। बच्ची को एल बैंड (लोहे की प्लेट से बना देसी जुगाड़) के जरिए ऊपर खींचा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *