RAJASTHAN भजनलाल शर्मा ने ग्रामीणों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़
एसीएस होम और डीजीपी को तलब कर मांगी रिपोर्ट
RAJASTHAN देवली उनियारा के समरावता में देर रात तक चले पुलिस और ग्रामीणों के बीच मुठभेड़ को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ACS होम, एवं डीजीपी को तलब किया है मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दोनों को स्टेट हैंगर बुलाकर रिपोर्ट मांगी है।
कल देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र के गांव समरावता में हुए हंगामे के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ग्रामीणों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ के बारे में एसीएस होम और डीजीपी को तलब कर रिपोर्ट मांगी है। मुख्यमंत्री इंटेलिजेंस फेलियर को लेकर खासे नाराज हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा देवली-उनियारा में देर रात तक हुई मुठभेड़ को लेकर हुए इंटेलिजेंस फेलियर को लेकर खासे नाराज हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कल रात आंसू गैस के गोले, हवाई फायर और आगजनी के पीछे के कारणों को लेकर अपनी संजीदगी की दर्ज की।
https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive
RAJASTHAN आज सुबह मीडिया के सामने नरेश मीणा द्वारा पुलिस पर तोड़फोड़ करने के आरोप को लेकर भी मुख्यमंत्री ने दोनों अधिकारियों को तलब कर रिपोर्ट मांगी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री इस विवाद को लेकर जांच कमेटी का गठन कर सकते हैं।