RAIPUR RI-भर्ती में 72 रिश्तेदार बैठे चयन 13 का

RAIPUR

RAIPUR RI-भर्ती में 72 रिश्तेदार बैठे चयन 13 का

जांच कमेटी ने 22 का सिलेक्शन बताया, कैंडिडेट बोला- मैं जनरल, लेकिन OBC–ST को रिश्तेदार बता दिया

RAIPUR
RAIPUR

छत्तीसगढ़ में राजस्व भर्ती परीक्षा (RI) 2024 में गड़बड़ी की शिकायत के बाद जांच कमेटी की रिपोर्ट पर ही सवाल उठ रहे हैं। RTI से मिले दस्तावेजों के आधार पर जिन अभ्यर्थियों को जांच कमेटी ने रिश्तेदार बताया उनमें से कई अभ्यर्थी एक-दूसरे को जानते तक नहीं।

07 जनवरी 2024 को हुई इस परीक्षा में 2600 से ज्यादा पटवारियों ने हिस्सा लिया। 29 फरवरी 2024 को परीक्षा परिणाम घोषित किए गए, जिसमें 216 पटवारियों का चयन प्रशिक्षण के लिए हुआ।

हालांकि इनमें से सिर्फ 13 अभ्यर्थियों का ही अंतिम चयन हुआ, लेकिन जांच कमेटी ने 22 के सिलेक्शन पर सवाल उठाए हैं। लेकिन शिकायतों में यह प्रमुख मुद्दा बना कि परीक्षा में बड़ी संख्या में परिवारजनों या करीबी रिश्तेदारों को सुनियोजित तरीके से बैठाया गया।

विधानसभा में मानसून सत्र के दौरान इस मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ। भूपेश बघेल ने इसकी CBI जांच मांगी। मंत्री टंकराम वर्मा ने गड़बड़ी मानते हुए EOW को जांच के निर्देश दिए थे।

RAIPUR
RAIPUR

https://youtu.be/pM4_RjIrTdg

https://www.instagram.com/indiachanakyanews/reel/DLo1J5QRvEW/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *