RAEBARELI POLICE
थाना सलोन
अवैध शस्त्र-कारतूस के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार-
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566915786480
अपराध व अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत आज दिनांक 15 अक्टूबर 2024 को थाना सलोन पुलिस टीम द्वारा थाना सलोन पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या-434/2024 धारा-313 बीएनएस व 3/4/25 आर्म्स एक्ट से सम्बंधित अभियुक्तगण 1. शिवा कुमार पुत्र राम सजीवन निवासी मुर्तजानगर थाना सलोन जनपद रायबरेली 2. राज सरोज पुत्र बुधई निवासी ग्राम दुबहन थाना सलोन रायबरेली को चोरी की मोटरसाइकिल पैशन प्रो वाहन संख्या UP32BP4177 तथा 01 अदद तमन्चा व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ थाना क्षेत्र से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है। जिनके विरूद्ध थाना सलोन पर विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया है। मोटरसाइकिल उपरोक्त को मोटरवाहन अधिनियम की धारा-207 के तहत सीज़ किया गया है।
नाम पता अभियुक्त-
1. शिवा कुमार पुत्र राम सजीवन निवासी मुर्तजानगर थाना सलोन जनपद रायबरेली।
2.राज सरोज पुत्र बुधई निवासी ग्राम दुबहन थाना सलोन रायबरेली।
बरामदगी-
01 अदद लोहे की सब्बल आला नकब, 01 अदद हथौली लोहा, 01 अदद छेनी लोहा, 01 अदद हेक्सा लोहा, 01 अदद
आरी ब्लेड, 01 अदद चाभी का गुच्छा, 01 अदद प्लास, 01 अदद पेचकस
01 अदद तमन्चा व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर,
01 अदद मोटरसाइकिल मोटरवाहन अधिनियम की धारा-207 के तहत सीज़ ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1-30नि देविस चौधरी थाना सलोन रायबरेली।
2-30नि0 विजयशंकर यादव थाना सलोन रायबरेली।
3-मुख्य आरक्षी पुष्पेन्द्र यादव थाना सलोन रायबरेली ।
4-आरक्षी अमित सिंह थाना सलोन रायबरेली।
5-आरक्षी आयुष सिंह थाना सलोन रायबरेली।
कोतवाली सलोन
जनपद रायबरेली