PRAYAGRAJ मोदी ने महाकुंभ के लिए कलश स्थापित किया
गंगा को चुनरी और दूध चढ़ाया; फोटो खींचवाई
क्रूज से संगम पहुंचे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज में हैं। साढ़े 11 बजे उनका हेलिकॉप्टर बमरौली एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। वहां से अरैल घाट पहुंचे, फिर निषादराज क्रूज में सवार होकर संगम तट पर पहुंचे।
साधु-संतों से मुलाकात के बाद संगम नोज पर 30 मिनट गंगा पूजन किया। पीएम ने महाकुंभ की सफलता के लिए कलश स्थापित किया। गंगा को चुनरी और दूध चढ़ाया।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61565478241903