PM मोदी के कनाडा पहुंचने से पहले खालिस्तानियों का रोड-शो

PM

PM मोदी के कनाडा पहुंचने से पहले खालिस्तानियों का रोड-शो

G7 समिट में शामिल होना है, भारतीय एजेंसिया अलर्ट पर देश विरोधी नारे लगाए

PM
PM

कनाडा के कैननास्किस में सोमवार से दो दिन का G7 समिट शुरू हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी सोमवार को कुछ ही देर में कनाडा पहुंच जाएंगे। मगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कनाडा पहुंचने से पहले खालिस्तानी संगठनों का समर्थन करने वाले उपद्रवियों ने भव्य रोड शो निकाला।

रोड शो के दौरान पीएम मोदी के G7 समिट में शामिल किए जाने का जमकर विरोध किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी के पुतले को जेलनुमा चीज में बंद कर रोड पर में लगाया गया था। साथ ही पीएम मोदी के पुतले को हथकड़ियां भी पहनाई गईं थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कनाडा पहुंचने से पहले ऐसा प्रदर्शन होने पर उनकी सुरक्षा को लेकर भारतीय एजेंसियों अलर्ट पर हैं।

मिली जानकारी के अनुसार कनाडा के कैलगरी प्रांत में खालिस्तान अलगाववादियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के खिलाफ ये रोड शो निकाला। कनाडाई मीडिया आउटेल से बात करते हुए कैलगरी में गुरुद्वारा दशमेश से निकले इस काफिले का नेतृत्व खालिस्तान समर्थक मनजिंदर सिंह कर रहे थे। खालिस्तानी अलगाववादियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ गुद्दड़भक्की देते हुए कहा- पीएम मोदी कनाडा के दुश्मन है।

खालिस्तानियों ने जहर उगलते हुए कहा- हम यहां पर पीएम मोदी की राजनीति को खत्म करने के लिए इकट्ठा हुए हैं। हम कनाडा को सुरक्षा बनाना चाहते हैं। साथ ही खालिस्तानियों ने भारतीय हिंदुओं को भी गलत शब्दावली बोली। खालिस्तानी अलगाववादियों ने गुद्दड़भक्की दी कि वह उतनी देर तक ये प्रदर्शन करेंगे, जितनी देर तक कनाडा में पीएम मोदी रहेंगे। इस दौरान खालिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए।

PM
PM

https://youtu.be/LT_8hRjcc5U

JHARKHAND10 KG के दो IED को किया गया डिफ्यूज

Tagged

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *