PATNA शराब मामले में गिरफ्तार महादलित युवक की मौत
PMCH में इलाज के दौरान गई, परिजनों ने थाने पर किया प्रदर्शन
दानापुर-गांधी मैदान मार्ग पर की आगजनी

दानापुर में शराब पीने और बेचने के आरोप में गिरफ्तार महादलित युवक सुनील मांझी की PMCH में इलाज के दौरान मौत हो गई। सुनील, गाभताल मुसहरी का रहने वाला था।
पुलिस ने 9 जून की शाम को सुनील मांझी को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया था। सुनील की पत्नी ममता देवी के अनुसार, उनके पति मिर्गी के मरीज थे। जेल भेजने के दौरान वह थाने के गेट पर बेहोश हो गए थे। इसके बावजूद पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया।
ममता देवी ने आरोप लगाया कि पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया था। उनमें से चार को पैसे लेकर छोड़ दिया गया, जबकि सुनील और उनके भाई घमंडी मांझी को जेल भेज दिया गया।
उपकारा अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि 10 जून को दोनों भाइयों को उत्पाद अधिनियम के तहत जेल लाया गया था। सुनील की तबीयत बिगड़ने पर पहले उपकारा के चिकित्सक ने इलाज किया। फिर उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। 14 जून की शाम को स्थिति गंभीर होने पर PMCH रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
