PALAMU में गांव के नदी में मिली युवती की लाश

PALAMU

PALAMU में गांव के नदी में मिली युवती की लाश

रात में बिना बताए घर से निकली थी, परिजनों ने प्रेमी पर लगाया हत्या का आरोप

PALAMU
PALAMU

PALAMU- जिले में एक युवती की संदिग्ध स्थिति में मौत का मामला सामने आया है। लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के चपरिया गांव की रहने वाली 21 वर्षीय मालती कुमारी का शव मंगलवार को गांव से सटे नदी में मिला।

सभी के सोने पर मालती चुपके से निकली थी घर से बाहर

सोमवार की रात घर के सभी लोगों के साथ मालती ने भी खाना खाया था। सभी के सो जाने के बाद मालती घर से निकल गई। मालती किसी से मिलने खुद बाहर निकली या उसे किसी ने बुलाया था, इसकी पड़ताल की जा रही है।

मालती को उसके प्रेमी ने ही दिया था मोबाइल फोन: परिजन

सुबह जब कुछ ग्रामीण शौच के लिए नदी की तरफ गए, तो उन्होंने शव देखा। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने युवती की पहचान की। परिजनों ने युवती के प्रेमी साजन पर हत्या का आरोप लगाया है।

परिजनों का कहना है कि साजन ने ही मालती को मोबाइल फोन दिया था। अब वह मोबाइल भी गायब है। मालती छह बहनों में चौथे नंबर पर थी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एमएमसीएच मेदिनीनगर भेज दिया है।

 

https://youtu.be/_eRparNE0Lc

PAKISTAN ने इंटरनेशनल बॉर्डर पर चौकियां खाली कीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *