NEW DELHI CDS बोले-ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान ने इस्तेमाल

NEW DELHI

NEW DELHI CDS बोले-ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान ने इस्तेमाल

किए अनआर्म्ड ड्रोन्स  हमारे इन्फ्रास्ट्रक्चर को नुकसान नहीं पहुंचा पाए सुरक्षा के लिए इन्वेस्टमेंट जरूरी

NEW DELHI
NEW DELHI

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने बुधवार को कहा- ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने अनआर्म्ड ड्रोन्स का इस्तेमाल किया। अधिकतर ड्रोन्स मार गिराए गए। उनमें से कोई भी मिलिट्री या सिविल इन्फ्रास्ट्रक्चर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा सका।

उन्होंने कहा- ऑपरेशन सिंदूर ने हमें दिखाया है कि हमारे लिए स्वदेशी C-UAS (काउंटर-अनमैंड एरियल सिस्टम) यानी एंटी ड्रोन सिस्टम क्यों जरूरी है। हमें अपनी सुरक्षा के लिए इन्वेस्टमेंट करना होगा।

CDS ने ये बातें दिल्ली के मानेकशॉ सेंटर में UAV (अनमैंड एरियल व्हीकल) और C-UAS (काउंटर-अनमैंड एरियल सिस्टम) की प्रदर्शनी में कहीं।

युद्ध में ड्रोन के इस्तेमाल पर जनरल चौहान ने कहा- मुझे लगता है कि ड्रोन्स इवॉल्यूश्नरी (विकासवादी) हैं और युद्ध में उनका इस्तेमाल बहुत क्रांतिकारी रहा है। जैसे-जैसे उनकी तैनाती और दायरा बढ़ा, सेना ने क्रांतिकारी तरीके से ड्रोन का इस्तेमाल किया। हमारे लड़े गए कई युद्धों में आपने यह देखा है।

उन्होंने कहा- हम इम्पोर्टेड टेक्नोलॉजी पर निर्भर नहीं रह सकते, क्योंकि यह हमारे युद्ध और डिफेंस ऑपरेशन के लिए महत्वपूर्ण हैं। विदेशी तकनीकों पर निर्भरता हमारी तैयारियों को कमजोर करती है। उत्पादन बढ़ाने की हमारी क्षमता को कम करती है। इससे अहम मैकेनिकल पार्ट्स की कमी होती है।

NEW DELHI
NEW DELHI

https://youtu.be/3AXylZ9Pafw

NEW DELHI कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *