MUMBAI उद्धव बोले- ठाकरे ब्रांड नहीं, महाराष्ट्र-हिंदू अस्मिता की पहचान

MUMBAI

MUMBAI उद्धव बोले- ठाकरे ब्रांड नहीं, महाराष्ट्र-हिंदू अस्मिता की पहचान

कहा- शिंदे गुट इसकी चोरी कर रहा; चुनाव आयोग पत्थर है

MUMBAI
MUMBAI

शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा- ‘ठाकरे’ एक ब्रांड नहीं महाराष्ट्र, मराठी मानुष और हिंदू अस्मिता की पहचान है। ठाकरे का मतलब ही संघर्ष है। कोई यह नाम, लोगों का प्यार या विश्वास नहीं चुरा सकता। कुछ लोग इस पहचान को मिटाने की कोशिश की, लेकिन खुद ही मिट गए। उद्धव ने ये बातें पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ को दिए इंटरव्यू में कहीं।

शिंदे गुट पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा- जिनके पास कुछ नहीं है और जो अंदर से खोखले हैं, उन्हें ठाकरे ब्रांड की मदद लगती है। यही इस ब्रांड की खासियत है। उन्होंने आरोप लगाया कि शिंदे गुट इस ब्रांड की चोरी कर रहा है और खुद को इसका भक्त बताकर अपना महत्व बढ़ाने की कोशिश कर रहा है।

उद्धव ने कहा कि चुनाव आयोग एक पत्थर है। उस पत्थर पर सिंदूर लगा देने से उसे ‘शिवसेना’ नाम और धनुष-बाण चिह्न किसी और को देने का अधिकार नहीं मिल जाता। यह नाम मेरे पिता और दादा ने दिया है। ठाकरे महाराष्ट्र के लिए संघर्ष करते रहेंगे।

MUMBAI
MUMBAI

उद्धव के इंटरव्यू की 4 बड़ी बातें…

1. पत्थर को सिंदूर लगाने वाले दिल्ली में बैठे
चुनाव आयोग हमारा चुनाव चिह्न किसी और को दे सकता है या फ्रीज कर सकता है, लेकिन ‘शिवसेना’ नाम वो किसी और को नहीं दे सकता। उन्हें यह अधिकार ही नहीं है। यह नाम मेरे दादाजी और मेरे पिता ने दिया है। अगर कल मैं चुनाव आयुक्त का नाम बदलकर पत्थर रख दूं, तो चलेगा क्या? उस पत्थर ने वो गैरकानूनी किया है। शिवसेना नाम वह किसी और को दे ही नहीं सकता। उस पत्थर को सिंदूर लगाने वाले दिल्ली में बैठे हैं, इसलिए फिलहाल यह सब चल जाता है।

2. शिंदे के पास भाजपा में विलय ही आखिरी विकल्प
एकनाथ शिंदे के दिल्ली दौरे पर कहा- उनके पास दूसरा कोई विकल्प नहीं है। गुरुपूर्णिमा के दिन उन्होंने जो किया वह मीडिया के सामने है। दिल्ली जाकर कितने पैर धोएंगे और चाटेंगे? उसी से पूरा दृश्य सामने आ गया था। ऐसे लोग परावलंबी ही होते हैं। उनके पास आत्मसमर्पण करने और मालिकों की पार्टी (भाजपा) में विलीन हो जाना ही आखिरी विकल्प बचा है।

3. भाजपा तोड़ो और राज करो की नीति अपना रही
लोकसभा चुनाव में भाजपा को बहुमत न मिलने पर कहा, ‘आप सभी को एक बार मूर्ख बना सकते हो। किसी एक को हमेशा मूर्ख बना सकते हो, लेकिन सभी को हमेशा के लिए मूर्ख नहीं बना सकते। लोग अब धीरे-धीरे जादू से बाहर निकलने लगे हैं। भाजपा तोड़ो, फोड़ो और राज करो की अंग्रेजों की नीति अपना रही है।

4. लोकसभा रिजल्ट सिर चढ़ गया इसलिए विधानसभा हारे
महाविकास अघाड़ी (MVA) के लोकसभा में अच्छे प्रदर्शन पर ठाकरे ने कहा कि हमने एकजुट होकर चुनाव लड़ा। बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता सतर्क थे। जनता ने पहचान लिया कि ‘अब की बार चार सौ पार’ का नारा संविधान बदलने के लिए है।

विधानसभा में MVA की हार पर उन्होंने कहा- कोआर्डिनेशन की कमी और लोकसभा का रिजल्ट सभी के सिर चढ़ गया था। लोकसभा चुनाव के दौरान ‘हमें जीतना है’ की भावना थी। विधानसभा में यह भावना ‘मुझे जीतना है’ हो गई। ‘हम’ में जो ‘मैं’ आ गया, उसी के चलते हार हुई।

https://youtu.be/ZsXjQO_qtFs

MP के देवास में सिलेंडर ब्लास्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *