MATHURA में 8 मकान अचानक गिरे 12 लोग दबे

MATHURA

MATHURA में 8 मकान अचानक गिरे 12 लोग दबे

1 की मौत, मिट्‌टी के टीले पर बने थे, छत-दीवारें टूट गईं लोग बोले- भूकंप जैसा लगा

 MATHURA
MATHURA

मथुरा में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां गोविंद नगर इलाके में 8 से अधिक मकान अचानक भरभराकर गिर गए। इसमें 12 से ज्यादा लोग दब गए। हादसे के बाद मोहल्ले में भगदड़ मच गई। लोगों को समझ ही नहीं आ रहा था कि क्या हुआ। आसपास के लोगों की सूचना पर नगर निगम, प्रशासन और दमकल की टीम पहुंच गई है। रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है।

रेस्क्यू के दौरान मकान के मलबे में दबे युवक को लोगों ने बाहर निकाला और जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। युवक की पहचान तोताराम (38) पुत्र बजरंग लाल सैनी के रूप में हुई।

बता दें यह सभी मकान एक मिट्‌टी के टीले पर बने हुए थे। अचानक मिट्‌टी धसक गई। इसके बाद एकाएक मकान भरभराकर गिरते चले गए। ज्यादातर मकानों की छत और दीवारें टूट गईं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ऐसा लगा जैसा भूकंप आ गया हो।

पलभर में एक के बाद एक 8 मकान गिर गए। अंदर के लोगों को बाहर भागने तक का वक्त नहीं मिला। अभी मलबे में कितने लोग दबे हैं, इसका सही आंकड़ा सामने नहीं आया है। अफसरों का कहना है कि फिलहाल मलबा हटाया जा रहा है। जो घर गिर गए हैं, उनके परिवारों में मिसिंग लोगों के बारे में पूछा जा रहा है। हादसा, दोपहर 12 बजे के करीब हुआ। ऐसे में ज्यादातर लोग घरों में ही थे।

 MATHURA
MATHURA

https://youtu.be/OcrxVZsapQ8

NEW DELHI कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *