LUDHIANA में शिवसेना नेता के घर पर पेट्रोल बम फेंका

LUDHIANA

LUDHIANA में शिवसेना नेता के घर पर पेट्रोल बम फेंका

LUDHIANA
LUDHIANA

बाइक सवार 3 बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम, 15 दिन में दूसरी घटना

LUDHIANA  पंजाब  में बीती रात करीब पौने 3 बजे कुछ अज्ञात बाइक सवारों ने शिवसेना हिंदू सिख विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरकीरत सिंह खुराना के घर पर पेट्रोल बम से हमला कर दिया। धमाके का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में बाइक सवार साफ नजर आ रहे हैं।

तीन बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बता दें कि पिछले 15 दिनों में यह दूसरी घटना है। इससे पहले कुछ शरारती युवकों ने शिवसेना भारतीय नेता योगेश बख्शी के घर के बाहर कांच की बोतल में भरा डीजल फेंक दिया था। इससे जोरदार धमाका हुआ था।

LUDHIANA  अज्ञात विदेशी नंबरों से थ्रेट काल आती रहती- हरकीरत सिंह खुराना

बातचीत करते हुए हरकीरत सिंह खुराना ने कहा कि अक्सर ही अज्ञात विदेशी नंबरों से थ्रेट काल आती रहती है। बीती रात भी इस धमाके से पहले थ्रेट कॉल आई है। दो दिनों से लगातार कुछ शरारती लोग फोन पर धमका रहे थे। हमले के बाद आज सुबह सवा 9 बजे के करीब फिर से अज्ञात नंबर से मैसेज आया है कि अब पता लग गया।

https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive

खुराना ने कहा कि पुलिस प्रशासन के उच्चाधिकारी उनके संपर्क में है। पुलिस का दावा है कि जल्द बदमाशों को दबोच लिया जाएगा। हमला करने वालों ने 15 दिन में दूसरी घटना को अंजाम दिया है।

 

इससे पहले शिव सेना भारतवंशी के नेता योगेश बख्शी के घर के बाहर इसी तरह से कांच की बोतल में डीजल या पेट्रोल भर कर धमाका किया गया था। पुलिस प्रशासन से अपील है कि इन शरारती लोगों का इनकाउंटर किया जाए।

https://x.com/chanakyalivetv

15 दिन पहले बख्शी के घर के बाहर फेंका था डीजल बम

LUDHIANA   शिव सेना भारत वंशी प्रमुख योगेश बख्शी के घर न्यू चंद्र नगर गली नंबर 3 में बाइक सवार शरारती युवकों ने डीजल बम फेंका था। उनकी ए-स्टार कार में आग लगी गई थी। घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो खुलासा हुआ कि दो अज्ञात युवक बाइक पर सवार होकर आए। इस मामले में करीब 5 दिन पहले ही पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है

LUDHIANA
LUDHIANA

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *