KODERMA में 4 साल के बच्चे की संदिग्ध मौत

KODERMA

KODERMA में 4 साल के बच्चे की संदिग्ध मौत

गांव में बढ़ा विवाद तो कब्र से पुलिस ने निकाला शव, जमीन विवाद में हत्या का आरोप

 KODERMA
KODERMA

कोडरमा जिले के चांदेडीह गांव में 4 वर्षीय प्रतीक कुमार की मौत अब विवाद का कारण बन गई है। 18 मई को घर निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरने से प्रतीक की मौत हो गई थी। इसके बाद परिजनों ने शव को गांव के श्मशान घाट में दफना दिया। लेकिन दो दिन बाद मामला नया मोड़ लेता चला गया।

मृतक के परिजनों ने गांव के ही इंद्रदेव साव पर प्रतीक की हत्या का आरोप लगाया। उनका कहना है कि जमीन विवाद को लेकर इंद्रदेव ने जानबूझकर बच्चे की जान ली। वहीं इंद्रदेव साव ने इन आरोपों को पूरी तरह नकारते हुए दावा किया है कि उसे और उसकी पत्नी को डायन-बिसाही जैसे अंधविश्वास के आधार पर फंसाया जा रहा है।

KODERMA
KODERMA

इंद्रदेव का आरोप है कि घटना के बाद परिजनों ने उसे पंचायत में बुलाया और उस पर बच्चे की मौत का आरोप मढ़ा। फिर बात उसकी 11 साल पहले मरी मां तक पहुंच गई। गांव के कुछ लोगों ने कहा कि उसकी मृत मां प्रेतात्मा बनकर आई और बच्चे की मां पर सवार होकर प्रतीक को मार डाला।

इतना ही नहीं, इंद्रदेव ने बताया कि गांव के ही कुछ लोग उसे और उसकी पत्नी को जबरन बरही (हजारीबाग) ले गए, जहां उन्हें दो अलग-अलग ओझा और भगत के पास ले जाया गया। दोनों ही जगहों पर यह दावा किया गया कि इंद्रदेव की मृत मां और उसकी पत्नी पर प्रेतात्मा का साया है, जो बच्चे की मौत की वजह बनी।

KODERMA
KODERMA

https://youtu.be/fULWQCmv4Cg

NEW DELHI कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *