JHARKHAND हरिद्वार से जल लेकर निकला देवघर में चढ़ाएगा
रामगढ़ का रोशन 1300 किमी की कर रहा पदयात्रा, जमशेदपुर से कर रहा ITI की पढ़ाई

JHARKHAND- भगवान शिव के पावन महीने सावन में लगातार शिवभक्त शिवालय पहुंच रहे हैं। वाराणसी से लेकर देवभूमि उत्तराखंड तक शिव के भक्त कंधों पर कांवड़ लेकर निकलते हैं। कांवड़ यात्रा निकालकर सभी जल लेकर अपने भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए हर साल पहुंचते हैं। वैसे तो कांवड़ यात्रा और कांवरियों की जब भी बात होती है तो लोग अक्सर भगवा रंग के कपड़े पहने और कांवड़ लिए लोगों को ही कांवरिया मानते हैं।
ऐसे ही रामगढ़ जिले के चितरपुर प्रखंड अंतर्गत सोनार टोला निवासी बीरेंद्र सोनी व सरिता देवी के 19 वर्षीय पुत्र रोशन कुमार भगवान भोलेनाथ की भक्ति में लीन होकर कठिन परीक्षा के तहत 1297 किलोमीटर की दूरी तय कर बाबा नगरी देवघर पहुंच भगवान भोले शंकर को जल चढ़ाएगा।
रोशन उत्तराखंड के हरिद्वार से जल उठाकर कांवड़ यात्रा में पैदल चल रहा है। उसने शनिवार के दोपहर 3:30 बजे हरिद्वार से जल उठाया है और वर्तमान में दिल्ली के आसपास है। उसे उम्मीद है कि अगले 10 से 12 दिनों में देवघर पहुंच जाएगा और भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ा लेगा।

https://www.instagram.com/indiachanakyanews/reel/DMXsNjstrrD/
क्या ममता के गढ़ मुर्शिदाबाद में बांग्लादेशियों ने भड़काई हिंसा?