झाड़ग्राम-धनबाद एक्सप्रेस 14 व 16 को रद्द

jharkhand

आसनसोल मेमू आद्रा में रहेगी शॉर्ट टर्मिनेट, हटिया खड़गपुर ट्रेन के प्रस्थान समय में परिवर्तन

रांची/जमशेदपुर

आद्रा डिवीजन में विकास कार्यों के कारण टाटानगर से होकर चलने वाली ट्रेन नंबर 18019/18120 झाड़ग्राम-धनबाद एक्सप्रेस 14 जुलाई और 16 जुलाई को रद्द रहेगी। इसके अलावा ट्रेन नंबर-68056 टाटा-आसनसोल मेमू क्रमश: 14 जुलाई, 17 जुलाई और 20 जुलाई को आद्रा में शॉर्ट टर्मिनेट होगी।

ट्रेन नंबर- 68055 आसनसोल-टाटा मेमू 15 जुलाई व 19 को आद्रा में शॉर्ट टर्मिनेट होगी। इस संबंध में सर्कुलर जारी कर दिया गया है।

वहीं, हटिया खड़गपुर ट्रेन के प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया है। दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल के अंतर्गत विकास कार्य के लिए रोलिंग ब्लॉक लिए जाने के कारण कुछ ट्रेनों के प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया है।

2 घंटे विलंब से हटिया स्टेशन से प्रस्थान करेगी

ट्रेन संख्या 18036 हटिया- खड़गपुर एक्सप्रेस 15, 16 और 19 जुलाई को अपने निर्धारित प्रस्थान समय के स्थान पर 2 घंटे विलंब से हटिया स्टेशन से प्रस्थान करेगी। ट्रेन संख्या 18035 खड़गपुर -हटिया एक्सप्रेस 14, 17, 18 और 20 जुलाई को अपने निर्धारित प्रस्थान समय के स्थान पर 2 घंटे विलंब से खड़गपुर स्टेशन से प्रस्थान करेगी।

श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन के मार्ग, समय सारणी और परिचालन दिवस में परिवर्तन

इधर, ट्रेन संख्या 08610/08609 रांची-भागलपुर-रांची श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन के मार्ग, समय सारणी और परिचालन दिवस में बदलाव किया गया है। ट्रेन संख्या 08610 रांची- भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल 12 जुलाई से 11 अगस्त तक प्रत्येक शनिवार और सोमवार को रांची से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन मूरी, धनबाद, जसीडीह, किऊल, सुल्तानगंज होते हुए भागलपुर जाएगी।

ट्रेन रांची से 23.00 बजे खुलेगी और मूरी 00.05 बजे पहुंचेगी। वहीं, ट्रेन संख्या 08609 भागलपुर-रांची श्रावणी मेला स्पेशल 13 जुलाई से 12 अगस्त तक प्रत्येक रविवार और मंगलवार को भागलपुर से प्रस्थान करेगी और देवघर, जसीडीह, किऊल, कोडरमा, हजारीबाग टाउन, बरकाकाना, मूरी होते हुए रांची आएगी। यह ट्रेन भागलपुर से 13.50 बजे छूटेगी और रांची आगमन 05.45 बजे होगा।

ट्रेन नंबर-68056 टाटा-आसनसोल मेमू क्रमश: 14 जुलाई, 17 जुलाई और 20 जुलाई को आद्रा में शॉर्ट टर्मिनेट होगी - Dainik Bhaskar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *