JHARKHAND JAC 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी, 91.71% छात्र पास

JHARKHAND

JHARKHAND JAC 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी, 91.71% छात्र पास

JHARKHAND
JHARKHAND

98.60% मार्क्स के साथ गीतांजलि बनी टॉपर टॉप-5 में 14 छात्र जिनमें 12 लड़कियां

JHARKHAND- एकेडमिक काउंसिल ने 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है। शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने मंगलवार को रिजल्ट जारी किया। 2025 मैट्रिक एग्जाम में 91.71 प्रतिशत छात्र सफल रहे हैं।

98.60% मार्क्स के साथ हजारीबाग इंदिरा गांधी बालिका हाईस्कूल की छात्रा गीतांजलि टॉपर बनी हैं।

टॉप-5 में 14 छात्र हैं, जिनमें 12 लड़कियां हैं। इन 12 लड़कियों में भी 11 हजारीबाग इंदिरा गांधी बालिका हाईस्कूल की छात्राएं हैं।

मौके पर शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने कहा- ‘इस साल परिणाम आने में थोड़ी देर हुई है। अब ऐसा नहीं होगा। हमने इसे सुधारने की तैयारी कर ली है। हमारा प्रयास होगा कि यह और बेहतर हो। हम पूरे सिस्टम को दुरुस्त कर रहे हैं। इसकी मॉनिटरिंग भी होगी।’

उन्होंने सफल छात्रों को बधाई देते हुए कहा- ‘यह स्टूडेंट्स की मेहनत का फल है। अभिभावक भी धन्यवाद के पात्र हैं। उन्होंने बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान दिया। यह परिणाम कलेक्टिव मेहनत का परिणाम है।’

 JHARKHAND
JHARKHAND

JHARKHAND सुधारें ये गलती तुरंत आएंगे मईया समान योजना के पैसे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *