JHARKHAND सनकी युवक ने अपनों का किया खून

धनबाद में मानसिक रूप से बीमार दिलीप महतो नाम के युवक ने अपनी मां और मौसी की ईंट मार कर हत्या कर दी।
हत्या की यह घटना बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के कुलबेड़ा पंचायत के हड़ियाडीह गांव की है।
मानसिक रूप से बीमार इस युवक के हमले में तीन लोग घायल हुए थे।
जिसमें मां अलकाही देवी, मौसी सुगा देवी और बेटी खुशी शामिल हैं। हालांकि खुशी को मामूली चोटें आईं।
https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive
हमले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया।
इलाज के दौरान मां-मौसी की मौत हो गई। वहीं प्राथमिक उपचार के बाद खुशी को ग्रामीण उसे अपने साथ ले गए।
https://www.instagram.com/indiachanakyanews/
पुलिस ने दिलीप को गिरफ्तार कर लिया है।घटना के बाद लोगों ने मानसिक रूप से बीमार दिलीप महतो को पकड़ कर
JHARKHAND महिलाओं ने चलाई रांची-टोरी मेमू ट्रेन
PALAMU जेल में हत्या के दोषी कैदी ने किया सुसाइड