JHARKHAND10 KG के दो IED को किया गया डिफ्यूज

JHARKHAND

JHARKHAND 10 KG के दो IED को किया गया डिफ्यूज

JHARKHAND
JHARKHAND

पश्चिमी सिंहभूम में सुरक्षाबलों ने बड़ी सफलता हासिल की है। जिला पुलिस और CRPF की 60वीं बटालियन ने संयुक्त अभियान में एक नक्सली कैंप को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई टोंटो थाना क्षेत्र के हुसिपी वनग्राम के पास की गई।

सुरक्षाबलों को नक्सली कैंप से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री मिली। दो IED (प्रत्येक लगभग 10 किलोग्राम)\

, 29 डुअल डेटोनेटर ट्यूब (कुल 58 डेटोनेटर) और 5 बंडल कॉर्डेक्स वायर बरामद किए गए। सुरक्षा के लिहाज से बम निरोधक दस्ते ने सभी विस्फोटकों को मौके पर ही नष्ट कर दिया।

एक देशी बोल्ट एक्शन राइफल भी जब्त

https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive

वहीं, बरामद हथियारों में एक देशी पिस्तौल, दो देशी कार्बाइन, एक देशी बोल्ट एक्शन राइफल शामिल है। इसके अलावा 13 राउंड 303 बोर, 7.62 एमएम के राउंड और एक पिस्टन रॉड भी मिला। कैंप से 3 वॉकी-टॉकी, 6 नक्सली वर्दियां, 2 बैनर और 95 स्पाइक रॉड भी बरामद किए गए।

सूत्रों के अनुसार, कोल्हान जंगल में एक करोड़ का इनामी नक्सली मिसिर बेसरा छिपा हुआ है। वह भाकपा माओवादी का पोलित ब्यूरो सदस्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *