JHARKHAND सलेम टबैरनाकल चर्च में मनाया गया प्रभु यीशु का जन्म दिन

JHARKHAND

JHARKHAND सलेम टबैरनाकल चर्च में मनाया गया प्रभु यीशु का जन्म दिन

मुख्य अतिथि के रुप मे डुमरी विधायक टाइगर जयराम महतो ने किया शिरकत

JHARKHAND
JHARKHAND

JHARKHAND : 25 दिसंबर बड़ा दिन प्रभु येशु के जन्मदिन पर जारंगडीह बारह नंबर कॉलोनी स्थित सलेम टबैरनाकल चर्च व ढोरी माता तीर्थालय मे सज्जा सजावट के अलावे आकर्षक चरनी बनाया गया है बड़ा दिन के पूर्व संध्या से ही चर्चो मे ईसाई समुदाय के अन्य समुदाय के लोगो का जमावड़ा होने लगा था इस समय सभी चर्चो मे प्रभु येशु के जन्म समय का इंतजार करते देखे गया वही मिस्सा पूजा, प्रार्थना, व बाइबल पाठ आदि किया गया जैसे ही रात के बारह बजा लोगो ने प्रभु येशु के जन्म उत्सव मानना शुरू किया जो रात भर चलता रहा वही बुधवार को सलेम टबैरनाकल चर्च मे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां नृत्य संगीत के अलावे कई नाटक मंचन किया गया। उक्त आयोजन मे बतौर मुख्य अतिथि के रुप मे डुमरी विधायक टाइगर जयराम महतो ने मत्था टेका जहां चर्च के लोगो द्वारा बुके देकर स्वागत किया गया। यहां विधायक महतो ने कहा कि प्रभु येशु के जन्मदिन मनाना हर्ष कि बात है लेकिन सैतानो द्वारा उन्हें काफ़ी प्रताड़ित किया गया उनको क्रूस मे टांग दिया गया ओर बाद मे प्रभु येशु सारे पाप को मिटाते हुए जी उठे इसी तरह किसी को भी सैतान से डरने कि जरूरत नहीं उसका मुकाबला करना चाहिए। सांस्कृतिक कार्यक्रम मे विधायक के हाथो सभी प्रतिभागी को पुरुस्कृत किया गया। चर्च के पास्टर जे डेविड ने लोगो को प्रभु द्वारा दिए गए शांति के संदेश को रखा व कई बातो को रखा। आयोजन को सफल बनाने मे डैजी डेविड, प्रीति एंजेल, कृति एंजेल, संदीप कुमार, ज्योति कुमारी, कमलेश कुमार, लता कमलेश, एवंगेलाइन, एस बिनोद, एस ब्यूटी, पिंकी, बाकियान, कपील नायक, मनोज महतो, परवेज राजू, जगदीश राय, मितन महतो, आलम रजा आदि उपस्थित थे।

https://youtu.be/e2kxNm1W6jQ

JHARKHAND पत्रकार की बड़ी मां का निधन, किया गया अंतिम संस्कार

BOKARO सेल बंद रहने से ट्रक ओनर, डिओ धारक, मजदूर परेशान

JHARKHAND चाईबासा में मारा गया PLFI एरिया कमांडर लंबू

https://x.com/chanakyalivetv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *