JHARKHAND पत्रकार की बड़ी मां का निधन
किया गया अंतिम संस्कार

झारखंड बोकारो से अनिल शर्मा कि रिपोर्ट
पत्रकार का बड़ी मां का निधन, हुई अंतिम संस्कार
बेरमो अनुमंडल के जारंगडीह निवासी सह दैनिक अखबार के पत्रकार विश्वकर्मा भारती के 65 वर्षीय बड़ी मां मालती देवी का निधन उनके आवास जारंगडीह बारह नंबर कॉलोनी मे बीते रात्रि हो गई। पत्रकार भारती व स्वजनों के अनुसार काफ़ी दिनों से अवस्थ्य चल रही थी जिसने अंतिम सांस मंगलवार कि रात्रि थम गई। उनके निधन के सुचना पर आस पास के लोगो के अलावे कई पत्रकार साथी उनके घर पहुंचकर शोकाकुल परिवार को ढाढ़स बांधया। जिसमे मुख्य रुप से विधायक प्रतिनिधि विल्सन फ्रांसिस, रीना विल्सन, राकेश कुमार, दिलीप कुमार, जीवन सागर, जीतू चौहान, समीरुद्दीन अंसारी, प्यारेलाल बौद्ध, अनिल शर्मा, मो सब्बा, अमित कुमार, नविन कुमार सिन्हा, ललित रजक आदि ने शोक जताया।
BOKARO सेल बंद रहने से ट्रक ओनर, डिओ धारक, मजदूर परेशान
JHARKHAND साइबर अपराध पर कार्यक्रम का आयोजन
JHARKHAND जिला परिवहन पदाधिकारी ने जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की कि बैठक