JHARKHAND जिला परिवहन पदाधिकारी ने जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की कि बैठक

जिला परिवहन पदाधिकारी ने किया जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
*सड़कों से अतिक्रमण हटाने के लिए निगम नियमित चलाएं अभियान*
=======================
*क्षेत्र अंतर्गत नो पार्किंग जोन चिन्हित करते हुए बोर्ड लगाएं, ओवर स्पीड/नशा करके वाहन चलाने वाले चालकों पर करें कार्रवाई*
https://youtu.be/5xIwq6yk72M
=======================
*राष्ट्रीय राज मार्ग एवं पीडब्ल्यूडी सड़कों पर अधिष्ठापित पुराने साइनेजों की मरम्मतिकरण एवं रेडियम युक्त साइनेज का करें अधिष्ठापन*
=======================
*समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त के निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी ने किया जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, दिया जरूरी दिशा – निर्देश*
=======================
समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में मंगलवार को *उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव* के निर्देश पर *जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) श्रीमती वंदना शेजवलकर* ने *जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति* का बैठक किया। मौके पर *माननीय विधायक बेरमो के प्रतिनिधि श्री विनोद कुमार महतो, माननीय विधायक चंदनकियारी के विधायक प्रतिनिधि श्री विश्वनाथ महतो, ट्रैफिक डीएसपी श्री विद्या सागर, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारी व अन्य* उपस्थित थे।
बैठक के क्रम में *जिला परिवहन पदाधिकारी* ने नगर निगम क्षेत्र में सड़कों पर अतिक्रमण हटाने को लेकर नियमित अभियान चलाने को कहा। उन्होंने बैठक में उपस्थित *सहायक नगर आयुक्त सुश्री प्रियंका कुमारी को अंचलाधिकारी, ट्रैफिक पुलिस, सड़क सुरक्षा समिति से समन्वय स्थापित करते अतिक्रमण मुक्त अभियान* चलाने को कहा। साथ ही निगम क्षेत्र में *बेतरतीब तरीके से दो पहिया/चार पहिया और बड़े वाहनों की पार्किंग* को व्यवस्थित करने, ऐसे वाहनों के वाहन चालकों से निगम को जुर्माना वसूलने, व्यवस्ततम सड़कों/चौक – चौराहों के आस – पास नो पार्किंग जोन चिन्हित करते हुए *नो पार्किंग जोन का बोर्ड लगाने* का निर्देश दिया।
समीक्षा क्रम में *गरगा पुल के समीप वाहन पार्किंग/फुटकर दुकान लगाने* से उत्पन्न हो रही समस्या को दूर करने, उपस्थित ट्रैफिक पुलिस डीएसपी को भी अपने स्तर से कार्रवाई करने को कहा। सड़क पर सब्जी विक्रेता/फुटकर दुकान नहीं बैठेंगे, इसे सुनिश्चित कराने को नगर निगम चास को निर्देश दिया। वेंडर जोन/चिन्हित स्थल पर ही उन्हें बाजार लगाने की अनुमति होगी। *डीटीओ ने सहायक नगर आयुक्त को सख्ती से इनका अनुपालन कराने का निर्देश* दिया।
JHARKHAND चाईबासा में मारा गया PLFI एरिया कमांडर लंबू
JHARKHAND में 43 सीटों पर वोटिंग
JHARKHAND गला घोंटकर पत्नी की हत्या, रातभर शव के साथ सोया
https://www.instagram.com/indiachanakyanews/?hl=en
वहीं, *नो इंट्री समय में बड़े वाहनों का तलगड़िया मोड़ से प्रवेश* होने की शिकायत मिलती है, ऐसे वाहनों का नो इंट्री के समय शहर में प्रवेश नहीं हो, इसे ट्रैफिक डीएसपी सुनिश्चित करेंगे। *जिला परिवहन पदाधिकारी* ने जिले में हिट एंड रन के बढ़ते मामलों को नियंत्रित करने के लिए सभी विभागों को समन्वय स्थापित कर सकारात्मक कार्रवाई करने की बात कहीं। उन्होंने *राष्ट्रीय राज मर्ग से संबंधित सभी थानों के थाना प्रभारी से एनएचआइ प्रतिनिधियों को बैठक कर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवैध पार्किंग पर कार्रवाई करने, जुर्माना वसूलने एवं वाहनों को जब्त करने का निर्देश दिया।
बैठक में *ब्लैक स्पार्ट पर सड़क दुर्घटनाओं के कारणों की समीक्षा* कर उसके अल्पावधि उपाय एवं दर्घकालिन उपाय सुनिश्चित करने को लेकर सड़क सुरक्षा टीम को जरूरी निर्देश दिया। साथ ही, जिला अंतर्गत आने वाले राष्ट्रीय राज मार्ग एवं आरडब्ल्यूडी सड़कों पर अधिष्ठापित *पुराने साइनेजों की मरम्मतिकरण एवं रेडियमयुक्त साइनेज का अधिष्ठापन सुनिश्चित* करने का *एनएचआइ प्रतिनिधि एवं कार्यपालक अभियंता आरडब्ल्यूडी* को कहा।
समीक्षा बैठक में *एनएचआइ/बीएसएल को पेड़ों की टहनियों की छटांई करने, चिन्हित ब्लैक स्पाट को कम करने के लिए सकारात्मक पहल करने* का निर्देश दिया। नियमित अभियान चलाकर *ब्रेथ एनलाइजर के माध्यम से वाहन चालकों की जांच करने, ओनर स्पीड वाहनों पर कार्रवाई करने, परिवहन नियमों का अनुपालन सुनिश्चत कराने, नियम की अनदेखी करने वालों से जुर्माना वसूलने आदि* को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिया। यह सुनिश्चित करने को कहा कि दो पहिया वाहन चालक *वाहन चलाने के समय आइएसआइ मार्क हेलमेट का इस्तेमाल* अवश्य करें।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग को *108 एंबुलेंस को घटना स्थल से घायल को अस्पताल पहुंचाने के समय में कमी* लाने का निर्देश दिया। *जिला परिवहन पदाधिकारी* ने वाहन जांच, उत्पाद विभाग एवं पुलिस विभाग (यातायात) द्वारा वाहन जांच से *वसूले गए जुर्माना राशि की जानकारी समिति* को दी।
=======================