JHARKHAND चाईबासा में मारा गया PLFI एरिया कमांडर लंबू पुलिस और उग्रवादियों के बीच हुई थी मुठभेड़, कई राउंड चली गोलियां
चाईबासा में शनिवार को प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई।
इसमें सुरक्षाबलों ने पीएलएफआई के एरिया कमांडर लंबू को ढेर कर दिया।
https://www.facebook.com/profile.php?id=100090653343884
एनकाउंटर के दौरान दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग हुई।
एसपी आशुतोष शेखर ने घटना की पुष्टि की है।
एनकाउंटर टेबो थाना अंतर्गत तोमरोंग गांव के जंगल में हुआ था।
सुरक्षाबलों को गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआई का दस्ता एरिया में आया हुआ है।
वो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में बैठक कर रहे हैं।
इसके बाद सुरक्षाबल के जवान मौके पर पहुंचे और उनकी घेराबंदी शुरू कर दी।
इसी दौरान उग्रवादियों की नजर जवानों पर पड़ी और उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी।
जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की और एरिया कमांडर लंबू को मार गिराया।
लातेहार में 18 लाख के इनामी भाकपा माओवादी की रीजनल कमेटी के सदस्य छोटू खरवार की हत्या कर दी गई है।
बुधवार सुबह छिपादोहर थाना क्षेत्र की चुंगरु पंचायत के नावाडीह गांव के भीमपांव जंगल से उसका शव बरामद किया गया।
छोटू खरवार की हत्या गोली मारकर की गई है। पुलिस को उसके पेट पर सिलाई के निशान मिले थे
JHARKHAND में 43 सीटों पर वोटिंग
JHARKHAND जब मनमोहन सिंह पर कोयला घोटाले का आरोप लगा
JHARKHAND गला घोंटकर पत्नी की हत्या, रातभर शव के साथ सोया