JHARKHAND की 38 सीटों पर वोटिंग
भाजपा का आरोप
CM हेमंत सोरेन की पत्नी के पक्ष में वोटिंग कराई
3 बजे तक 61.47% वोटिंग
झारखंड विधानसभा चुनाव के आखिरी और सेकेंड फेज में आज 12 जिलों की 38 सीटों पर वोटिंग जारी है। यह शाम 5 बजे तक चलेगी। दोपहर 3 बजे तक 61.47% वोटिंग हुई है। 14,218 पोलिंग स्टेशन में से 31 बूथों पर शाम 4 बजे मतदान खत्म हो गया।
भाजपा ने गांडेय विधानसभा के कुंडलवादाह के बूथ नंबर 282 और 338 के पोलिंग एजेंटों पर JMM के पक्ष में मतदान कराने का आरोप लगाया है। जानकारी मिलने के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मामले को संज्ञान में लिया है। भाजपा ने CCTV फुटेज भी जारी किया है। गांडेय सीट से सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना मैदान में हैं।
JHARKHAND जब मनमोहन सिंह पर कोयला घोटाले का आरोप लगाRAJASTHAN भजनलाल शर्मा ने ग्रामीणों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़