JHARKHAND  में 43 सीटों पर वोटिंग

JHARKHAND

 JHARKHAND  में 43 सीटों पर वोटिंग

JHARKHAND
JHARKHAND

सुबह 11 बजे तक 29% मतदान, आदिवासी रिजर्व सीटों पर वोटिंग ज्यादा, रांची-जमशेदपुर में रफ्तार धीमी

 JHARKHAND विधानसभा चुनाव के फर्स्ट फेज में मंगलवार को 15 जिलों की 43 सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है। सुबह 11 बजे तक 29.31% मतदान हुआ। अब तक सबसे ज्यादा खूंटी जिले में 34% और सबसे कम रामगढ़ जिले में 24.17% वोट पड़े हैं।

खास बात है कि आदिवासी रिजर्व सीटों पर मतदान ज्यादा है। वहां सुबह से ही बूथों पर लंबी कतार देखी जा रही है। इसमें महिलाएं ज्यादा हैं। जबकि, रांची-जमशेदपुर शहरी इलाके में वोटिंग की रफ्तार धीमी है।

 JHARKHAND के फर्स्ट फेज में पूर्व सीएम चंपाई सोरेन, उनका बेटा बाबूलाल सोरेन, पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा, मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा, रघुवर दास की बहू पूर्णिमा साहू, मंत्री मिथिलेश ठाकुर, मंत्री रामेश्वर उरांव, रांची विधायक सीपी सिंह और जेएमएम की राज्यसभा सांसद महुआ माजी चुनाव लड़ रही हैं। राज्य की 81 विधानसभा सीटों में बाकी बची 38 सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग होगी।

पिछली बार 43 में से 29 सीटों पर जीता था INDIA आज जिन 43 सीटों पर वोटिंग हो रही है, पिछले चुनाव नतीजों (2019) को देखा जाए ताे UPA (वर्तमान में INDIA ब्लॉक) ने 29 सीटों पर जीत दर्ज की थी। जबकि, NDA (उस वक्त भाजपा-आजसू में गठबंधन नहीं था) 14 सीटों पर जीता था।

दूसरे चरण में जिन 38 सीटों पर चुनाव होना है, वहां पिछले चुनाव में UPA ने 22 सीटें जीता था। NDA के खाते में 14 सीटें आई थीं।

https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive

बिशुनपुर विधानसभा के बूथ नंबर 235 में नौ बजे तक नहीं हुई वोटिंग

गुमला जिले के बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र के शिवराजपुर पंचायत स्थित कसपोड्या गांव के बूथ नंबर 235 उत्क्रमित मध्य विद्यालय में सुबह सात से नौ बजे तक वोटिंग नहीं हुई। यहां 445 वोटर हैं। इन्होंने सड़क निर्माण नहीं होने से नाराज हो कर वोट बहिष्कार कर दिया। प्रशासन को जानकारी मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे। स्थानीय बीडीओ ने ग्रामीणों को सड़क बनाने की प्रशासनिक स्वीकृति का पत्र दिखाया तब जाकर वोटिंग शुरू हुई। अब तक 200 वोट डाले जा चुके हैं।

JHARKHAND
JHARKHAND

पलामू में दो घंटे तक प्रभावित रहा मतदान

पलामू के हुसैनाबाद में बूथ संख्या 135 पर ईवीएम मशीन में खराबी के कारण दो घंटे तक मतदान प्रभावित रहा। लोगों का कहना है कि मतदान कर्मियों की उदासीनता के कारण काफी धीमी गति से मतदान कराया जा रहा है. पीठासीन पदाधिकारी सुशीला कुमारी ने बताया कि मतदान केंद्र पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया था। पांच लोगों ने मतदान किया। इसके बाद दूसरी मशीन में तकनीकी खराबी के कारण दो घंटा तक मतदान रुका रहा। थोड़ी विलंब हुआ है। फिर शुरू कराया गया।

https://x.com/chanakyalivetv

कल्पना सोरेन बोलीं- भविष्य की नींव रखने के लिए वोट करें

 JHARKHAND
JHARKHAND

CM हेमंत सोरेन की पत्नी और झामुमो विधायक कल्पना सोरेन ने X पर लिखा, “आज का यह दिन केवल मतदान का नहीं, बल्कि अपने भविष्य की नींव रखने का है। मेरा आप सबसे आग्रह है कि भारी संख्या में अपने बूथ पर पहुंचे और लोकतंत्र के इस महायज्ञ में अपनी आहुति अवश्य दें। अपने मताधिकार का प्रयोग करें और अपने आस-पास के सभी लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *