JHARKHAND में 4 नवंबर को PM मोदी की पहली रैली

JHARKHAND

JHARKHAND में 4 नवंबर को PM मोदी की पहली रैली

JHARKHAND
JHARKHAND

चाईबासा-गढ़वा में जनसभा को करेंगे संबोधित, एक दिन पहले अमित शाह भी गरजेंगे

JHARKHAND में फैमिली पॉलिटिक्स

JHARKHAND  विधानसभा चुनाव का प्रचार अब जोर पकड़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाईबासा से 4 नवंबर को अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे। इसकी पुष्टि असम के सीएम बीजेपी के सह-प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने बुधवार को की। उन्होंने बताया, “प्रधानमंत्री मोदी 4 नवंबर को चाईबासा आएंगे। हमारी टीम (पार्टी) बहुत मजबूत स्थिति में है। हम (चुनाव) अच्छे से लड़ेंगे और इस बार चाईबासा की सभी सीटें जीतने की कोशिश करेंगे।” झारखंड के लिए सीएम चेहरे पर उन्होंने कहा, “हमने एनडीए की ओर से सीएम चेहरे पर फैसला नहीं किया है। हमारा लक्ष्य (राज्य के लिए) एक अच्छा सीएम चुनना होगा।”

 

https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive

3 नवंबर को आएंगे अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 3 नवंबर को झारखंड में रैली करेंगे। इसको लेकर अभी स्थान निश्चित नहीं किया गया है, लेकिन शीघ्र सुनिश्चित किया जाएगा। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, धर्मेंद्र प्रधान, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, ओडिशा के सीएम मोहन चरण मांझी, छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय की भी जनसभा होंगी।

JHARKHAND
JHARKHAND

पहले चरण में NDA के ये दिग्गज मैदान में

पहले चरण में एनडीए से पूर्व सीएम चंपाई सोरेन, पूर्व मंत्री नीरा यादव, सीपी सिंह, सुदर्शन भगत, भानु प्रताप शाही, नीलकंठ सिंह मुंडा, सरयू राय, राजा पीटर, रामचंद्र सहिस, अमित यादव, कुशवाहा शशिभूषण मेहता, आलोक चौरसिया, कोचे मुंडा, पुष्पा देवी, नवीन जायसवाल, कमलेश सिंह भी मैदान में हैं। इसके अतिरिक्त पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की बहू पूर्णिमा दास साहु, मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा और अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा के भाग्य का फैसला भी होगा।

पहले चरण में 743 उम्मीदवार मैदान में

JHARKHAND IAS विनय चौबे समेत कई के ठिकानों पर छापेमारी

JHARKHAND  विधानसभा चुनाव के पहले चरण में स्क्रूटनी के बाद 743 प्रत्याशी ताल ठोक रहे हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के.रवि कुमार ने बताया कि स्क्रूटिनी में 62 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र रद्द हो गए। जिनकी उम्मीदवारी निरस्त हुई उनमें अधिकांश ने नामांकन-पत्र सही नहीं भरे थे।

https://x.com/chanakyalivetv

किसी के प्रस्तावक कम थे, तो किसी ने अनिवार्य सूचनाएं नहीं दी थीं। नामांकन-पत्रों की जांच सोमवार को हुई थी। इसके लिए आज यानी 30 अक्टूबर को नाम वापसी की तिथि निर्धारित है।

30.27 लाख नए वोटर, इनमें 11.18 लाख युवा…

JHARKHAND
JHARKHAND

JHARKHAND 2019 के विधानसभा चुनाव में महागठबंधन (अब इंडिया) को भाजपा से मात्र 2% (2,97,108) वोट अधिक मिले थे, लेकिन कम मार्जिन में भी झामुमो की सीटें 19 से बढ़कर 30 और कांग्रेस की 6 से 16 पहुंच गई थीं। पहली बार झारखंड में महागठबंधन ने बहुमत की सरकार बना ली थी। सत्तासीन रघुवर सरकार को 25 सीटों पर संतोष करना पड़ा था।

JHARKHAND हेमंत जिस जमीन के कारण जेल गए, वहां सिर्फ घास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *