JHARKHAND में उत्पाद नीति घोटाले में ईडी की बड़ी कार्रवाई
आईएएस विनय चौबे और संयुक्त आयुक्त उत्पाद गजेंद्र के यहां छापे
JHARKHAND- ईडी ने मंगलवार को उत्पाद विभाग के तत्कालीन सचिव विनय कुमार चौबे और संयुक्त आयुक्त गजेंद्र सिंह समेत सात लोगों के रांची व छत्तीसगढ़ में 15 ठिकानों पर छापेमारी की। झारखंड में उत्पाद नीति में फेरबदल कर देसी व विदेशी शराब का टेंडर सिंडिकेट के लोगों को दिलाकर धोखाधड़ी करने और राज्य सरकार को करोड़ों रुपए का नुकसान पहुंचाने के मामले में यह कार्रवाई की गई है।
JHARKHAND विधानसभा चुनाव 14 सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला
अरगोड़ा निवासी विकास सिंह ने इस मामले में रायपुर में राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण एवं एंटी करप्शन ब्यूरो में केस दर्ज कराया था। उसी केस के आधार पर ईडी ने झारखंड में नया ईसीआईआर दर्ज किया है। इसके बाद यह कार्रवाई की गई है।जांच एजेंसी की टीम ने मंगलवार सुबह 6:30 बजे एक साथ सभी ठिकानों पर दबिश दी। छापेमारी में कई अहम दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है। -शेष पेज 11 पर
आरोप… नकली होलोग्राम वाली शराब बेची, करोड़ों कमीशन लिए
JHARKHAND- एफआईआर में आरोप था कि अनिल टुटेजा, अनवर ढेबर, अरुण पति त्रिपाठी व उनके सिंडिकेट ने झारखंड के अधिकारियों के साथ मिलकर झारखंड की आबकारी नीति में फेरबदल की। देसी व विदेशी शराब का ठेका सिंडिकेट के लोगों को दिलवाकर धोखाधड़ी की गई। इससे झारखंड सरकार को करोड़ों के राजस्व का नुकसान हुआ। सिंडिकेट ने नकली होलोग्राम लगी देसी शराब की बिक्री कर और विदेशी शराब की सप्लाई का काम दिलवाकर उन कंपनियों से करोड़ों रुपए का कमीशन लिया।
https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive
अनिल टुटेजा व उनके सिंडिकेट के झारखंड में अवैध शराब व्यवसाय के लिए जनवरी 2022 में अनवर ढेबर व अरुण पति त्रिपाठी ने झारखंड के तत्कालीन आबकारी सचिव व अन्य अफसरों से मिलीभगत की। उनके साथ मिलकर छत्तीसगढ़ राज्य विपणन निगम लिमिटेड के माध्यम से झारखंड में देसी-विदेशी शराब की बिक्री का प्लान तैयार किया। रायपुर में बैठक हुई। फिर झारखंड में 31 मार्च 2022 को नई उत्पाद नीति लागू हुई।
JHARKHAND इन ठिकानों पर पहुंची जांच एजेंसी
- विनय चौबे : मुख्यमंत्री सचिवालय के समीप, कांके रोड स्थित आवास
- विनय सिंह : प्लॉट नंबर 2627, होल्डिंग नंबर 1272, स्ट्रीट नंबर 3, अनंतपुर, रांची।
- शिपिज त्रिवेदी : सी-5, सेंट्रल अशोका कॉलोनी, अशोक नगर रोड नंबर 3 के सामने, रांची।
JHARKHAND में 4 नवंबर को PM मोदी की पहली रैली
- गजेंद्र सिंह : अनुज 48/49, गौतम ग्रीन सिटी, गेतलातु, बरियातू, रांची।
- गजेंद्र सिंह : हरमू हाउसिंग कॉलोनी, एचआई 258, नियर कार्तिक उरांव चौक, रांची।
- गजेंद्र सिंह : एक्स क्वार्टर नंबर वन, रेडियो स्टेशन के पीछे, रातू रोड, रांची।
- सिद्धार्थ सिंघानिया : हाउस नंबर सी-1, अशोका पार्क, शंकर नगर, रायपुर।
- आशीष राठौड़ : फ्लैट नंबर 401, डायमंड बी, अशोक रतना, शंकर नगर, रायपुर।
JHARKHAND लालू ने कहा था मेरी लाश पर बनेगा झारखंड
- उदयराव : फ्लैट नंबर 34, टावर नं. 4, भिलाई, दुर्ग, छतीसगढ़।