Jharkhand: देवघर में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप
देवघर (झारखंड), 18 अप्रैल: देवघर के जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत गिद्दा पाथर गांव में गुरुवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। गांव के एक पेड़ से 24 वर्षीय अंजन कुमार मंडल का शव लटका मिला। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
देवघर में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप
देवघर (झारखंड), 18 अप्रैल: देवघर के जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत गिद्दा पाथर गांव में गुरुवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। गांव के एक पेड़ से 24 वर्षीय अंजन कुमार मंडल का शव लटका मिला। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
परिजनों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप
परिजनों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि पुलिस ने पहले भी जमीन विवाद की शिकायतों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की थी। गुरुवार सुबह घटना की सूचना देने के बाद भी पुलिस दो घंटे तक घटनास्थल पर नहीं पहुंची, जिससे परिजनों और ग्रामीणों में नाराजगी है।
मामले की जांच जारी: पुलिस
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि हर पहलू से जांच की जा रही है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।