Jharkhand: झारखंड की साइबर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुरुवार को गिरिडीह जिले के कैलीबाड इलाके से पुलिस ने एक अंतरराज्यीय साइबर ठग को गिरफ्तार किया है, जो देश के 6 राज्यों में वांटेड था। आरोपी की पहचान 24 वर्षीय कुलदीप मंडल के रूप में हुई है। साइबर डीएसपी आबिद खान के नेतृत्व में गठित टीम ने प्रतिबिम्ब ऐप के जरिए मिले इनपुट के आधार पर कार्रवाई की। एसपी डॉ. बिमल कुमार के निर्देश पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र में छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। कुलदीप पर दिल्ली, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान में साइबर ठगी के मामले दर्ज हैं।
चार मोबाइल फोन बरामद, फोन कॉल से करता था ठगी
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने कुलदीप के पास से चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं। जांच में सामने आया है कि वह फोन कॉल्स के जरिए लोगों को ठगता था। पुलिस का कहना है कि कुलदीप एक शातिर साइबर अपराधी है, जो लंबे समय से लोगों को झांसा देकर ठगी कर रहा था।
संपत्ति की जांच और गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश जारी
फिलहाल पुलिस आरोपी की संपत्ति और बैंक लेन-देन की जांच कर रही है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि उसके गिरोह में और कौन-कौन शामिल हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही अन्य सदस्यों की भी गिरफ्तारी होगी। जानकारी के अनुसार, कुलदीप के पिता सीसीएल (सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड) में कार्यरत हैं।
गढ़वा में भी पकड़ा गया था साइबर ठग
उल्लेखनीय है कि तीन दिन पूर्व, झारखंड के गढ़वा जिले के मंडाटांड़ से एक और साइबर ठग को गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, उस मामले में मुख्य आरोपी अब भी फरार है।