Jharkhand: कोडरमा में अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, बटियो नदी के पास मिला शव
कोडरमा, झारखंड: जिले के नवलशाही थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसा कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर खरखार के समीप बटियो नदी के पास हुआ। मृतक की पहचान धरगांव निवासी मुकेश यादव के रूप में की गई है।
बुधवार शाम से थे लापता, बटियो नदी के पास मिला शव
स्थानीय लोगों के अनुसार, मुकेश यादव मानसिक रूप से अस्वस्थ थे और अक्सर सड़कों पर घूमते रहते थे। उन्हें आखिरी बार बुधवार की शाम नवलशाही की ओर जाते हुए देखा गया था। देर रात सोशल मीडिया पर दुर्घटना की तस्वीरें वायरल हुईं, जिसके बाद लोगों ने सड़क पर शव देखा।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमॉर्टम के लिए
घटना की सूचना मिलते ही नवलशाही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। इसके बाद पोस्टमॉर्टम के लिए कोडरमा सदर अस्पताल भेजा गया। परिजनों ने थाने में आवेदन देकर शव को अपने घर ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया।
अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई मौत की आशंका
पुलिस का मानना है कि मुकेश यादव को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल पुलिस अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश में जुट गई है।