Jharkhand:गुमला जिले में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में जम्मू में तैनात 38 वर्षीय आर्मी जवान संतोष उरांव की मौत हो गई। हादसे में उनके दो दोस्त संतोष उरांव और बबलू उरांव गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह दुर्घटना रात करीब 11:30 बजे टोटो पेट्रोल पंप के पास हुई।

लोहरदगा से लौटते समय हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, मृतक संतोष उरांव रविवार को गुमला स्थित उरांव छात्रावास आए थे। मंगलवार को वह अपने दोस्त संतोष उरांव के साथ लोहरदगा टिकट बुक कराने गए थे। लौटते समय डेबीडीह निवासी बबलू उरांव को भी बाइक पर लिफ्ट दी गई।
तीनों एक ही बाइक पर सवार थे। रास्ते में पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई। इस भीषण हादसे में आर्मी जवान संतोष की मौके पर ही मौत हो गई।
घायलों को रिम्स किया गया रेफर
हादसे में घायल संतोष उरांव और बबलू उरांव को पहले गुमला सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स रेफर कर दिया गया है।
जम्मू में कर रहे थे सेवा, अविवाहित थे संतोष
मृतक संतोष उरांव वर्ष 2021 से जम्मू में सेना में तैनात थे। उनकी अभी शादी नहीं हुई थी। गुरुवार को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।