Jharkahnd: 20 अप्रैल तक बारिश और वज्रपात का अलर्ट, अमरापारा में सबसे ज्यादा वर्षा दर्ज
रांची, झारखंड: राज्य में पिछले कुछ दिनों से जारी बारिश और वज्रपात का सिलसिला फिलहाल थमने वाला नहीं है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 20 अप्रैल तक झारखंड के कई जिलों में बारिश, तेज हवाएं और वज्रपात को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
आज भी कई इलाकों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को भी राज्य के कई जिलों में आंशिक से लेकर मध्यम दर्जे तक की बारिश हो सकती है। रांची, धनबाद, बोकारो, जमशेदपुर, पलामू, पाकुड़, साहिबगंज समेत कई क्षेत्रों में बिजली गिरने की भी संभावना है।
अमरापारा में हुई सबसे अधिक वर्षा, डाल्टेनगंज सबसे गर्म
पिछले 24 घंटे के आंकड़ों के अनुसार, पाकुड़ जिले के अमरापारा में 6.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जो राज्य में सबसे अधिक है। वहीं, डाल्टेनगंज में अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि धनबाद का न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो राज्य में सबसे कम है।
तापमान में धीरे-धीरे होगी बढ़ोतरी
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि, उसके बाद तापमान में किसी विशेष बदलाव की संभावना नहीं जताई गई है।
21 अप्रैल से फिर से बारिश और वज्रपात की आशंका
हालांकि 20 अप्रैल तक मौसम अस्थिर रहेगा, लेकिन 21 अप्रैल से एक बार फिर हल्की बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है, विशेष रूप से खुले स्थानों और पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचने की सलाह दी गई है।