JHANSI ट्रेन में बम है, लोगों को बचा लो

JHANSI

JHANSI ट्रेन में बम है, लोगों को बचा लो

फिर भी दिल्ली से झांसी तक दौड़ती रही ट्रेन, 1700 पैसेंजर को उतारकर चेकिंग

JHANSI
JHANSI

झांसी के वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पर छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12824) को खाली करवाकर जांच की गई। दिल्ली में मिली बम की सूचना के बाद भी ट्रेन 400 किलोमीटर तक दौड़ती रही। यहां ट्रेन जैसे ही प्लेटफॉर्म पर रुकी तो सुरक्षा बलों ने उसे घेर कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया।

बम और डॉग स्क्वायड ने कोच खाली कराकर चेकिंग की। ट्रेन में बम की सूचना अफवाह साबित हुई, जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। लेकिन इस बीच सुरक्षा को लेकर कई सवाल भी खड़े हुए। दिल्ली से झांसी के बीच कई बड़े स्टेशन गुजरे, लेकिन ट्रेन को कहीं भी रोककर चेक नहीं किया गया।

JHANSI
JHANSI

https://youtu.be/gbsqMsrhclQ

DELHI में 60 साल से ऊपर बुजुर्गों का मुफ्त इलाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *