जमशेदपुर ओडिशा से देवघर जा रहे श्रद्धालुओं की कार दुर्घटनाग्रस्त
चांडिल-पुरुलिया NH में ट्रक से टकराई, चालक की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल

चांडिल-पुरुलिया राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 32 पर मंगलवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। यह हादसा पितकी गांव के पास उस समय हुआ जब एक कार और ट्रक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई।
हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार तीन अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी लोग ओडिशा से झारखंड के देवघर स्थित बाबाधाम मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे।
बैद्यनाथ धाम की यात्रा पर निकले थे सभी
मृतक की पहचान ओडिशा के बरगढ़ जिले के बरबली थाना क्षेत्र निवासी संजय मिहिर (38) के रूप में हुई है। वहीं, घायलों में संजीव साहू (38), रोहित मिहिर (45) और राजीव महाकुड (44) शामिल हैं। ये सभी श्रद्धालु एक साथ बाबा बैद्यनाथ धाम की यात्रा पर निकले थे।
हादसा सुबह करीब 5 बजे हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही चांडिल और नीमडीह थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों को कार से बाहर निकालकर चांडिल अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया।
बेहतर इलाज के लिए एमजीएम किया रेफर
चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर स्थित महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं, मृतक संजय मिहिर के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आ रही है कि कार बेकाबू होकर दूसरी लेन में चली गई, जिससे यह आमने-सामने की टक्कर हुई। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

https://www.instagram.com/indiachanakyanews/reel/DMSlVtguFqC/