JAIPUR अवैध वसूली करने वाले पार्किंग ठेकेदारों पर होगी कार्रवाई

jaipur

 JAIPUR  अवैध वसूली करने वाले पार्किंग ठेकेदारों पर होगी कार्रवाई मेयर कुसुम यादव बोली- जनता के साथ लूट नहीं करूंगी बर्दाश्त

 JAIPUR में लगातार आम जनता के साथ पार्किंग के नाम पर की जा रही चौथ वसूली को रोकने के लिए अब नगर निगम द्वारा अभियान चलाया जाएगा। हेरिटेज मेयर कुसुम यादव ने कहा कि आम जनता द्वारा पिछले लंबे वक्त से पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली की शिकायत मिल रही थी। जिसे रोकने के लिए अब निगम क्षेत्र में अभियान चलाया जाएगा। ताकि आम जनता को राहत मिल सके।

jaipur अवैध वसूली करने वाले पार्किंग ठेकेदारों पर होगी कार्रवाई
JAIPUR अवैध वसूली करने वाले पार्किंग ठेकेदारों पर होगी कार्रवाई

https://chanakyaworldtv.com/

https://chankyanewsindia.com/

https://x.com/CRajsthan20377

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566915786480

https://youtu.be/jtcB8FJGBh0

 

 JAIPUR कुसुम यादव ने कहा कि आम जनता के साथ किसी भी तरह की चौथ वसूली को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नगर निगम हेरिटेज क्षेत्र में कोई भी ठेकेदार या फिर निगम कर्मचारी किसी तरह की गफलत या गड़बड़ी कर रहा है। या फिर किसी भ्रष्टाचार में लिप्त है तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। हमारी सरकार आम जनता को भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने के लिए सत्ता में आई है। इस नीति पर काम करते हुए अब नगर निगम हेरिटेज क्षेत्र में भी भ्रष्टाचार और भय मुक्त वातावरण बनाना हमारा लक्ष्य है।

jaipur अवैध वसूली करने वाले पार्किंग ठेकेदारों पर होगी कार्रवाई
jaipur अवैध वसूली करने वाले पार्किंग ठेकेदारों पर होगी कार्रवाई

 JAIPUR ऐसे में हमारी टीम पूरे शहर में घूम अवैध वसूली और भ्रष्टाचार की जांच करेगी। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों मिली शिकायतों के आधार पर कुछ प्रकरणों की जांच शुरू भी कर दी गई है। जिनकी रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। इसके साथ ही अगर भ्रष्टाचार में निगम का कोई अधिकारी भी लिप्त हुआ। तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 JAIPUR बता दें कि नगर निगम हेरिटेज क्षेत्र में पिछले लंबे वक्त से पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली का काला खेल चल रहा है। जिसकी कई बार नगर निगम अधिकारियों तक भी शिकायत पहुंच चुकी है। लेकिन ठेकेदारों से मिली भगत के चलते अब तक अवैध वसूली करने वाले पार्किंग ठेकेदारों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। ऐसे में अब देखना होगा सुशासन का नारा देने वाली मेयर कुसुम यादव कब तक जनता को लूटने वाले ठेकेदारों के खिलाफ एक्शन लेगी।

 

rajasthan मंत्रियों और सीनियर नेताओं को बागियों को मनाने का टास्क मदन राठौड़ बोले

 

jaipur अवैध वसूली करने वाले पार्किंग ठेकेदारों पर होगी कार्रवाई
jaipur अवैध वसूली करने वाले पार्किंग ठेकेदारों पर होगी कार्रवाई
jaipur अवैध वसूली करने वाले पार्किंग ठेकेदारों पर होगी कार्रवाई
jaipur अवैध वसूली करने वाले पार्किंग ठेकेदारों पर होगी कार्रवाई

 

 

https://x.com/chanakyalivetv

 

 

JAIPUR
JAIPUR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *