jaipur में दोस्ती कर युवती से रेप विरोध पर किया शादी का वादा, दो साल तक देता रहा धोखा

jaipur

jaipur में दोस्ती कर युवती से रेप विरोध पर किया शादी का वादा, दो साल तक देता रहा धोखा

https://chanakyaworldtv.com/

https://chankyanewsindia.com/

https://x.com/CRajsthan20377

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566915786480

jaipur में दोस्ती कर एक युवती से रेप करने का मामला सामने आया है। गवर्नमेंट जॉब बताकर आरोपी ने युवती को इंप्रेस कर दोस्ती की। मिलने बुलाकर जबरदस्ती करने के विरोध पर शादी का वादा किया। शादी करने का झांसा देकर आरोपी पिछले दो साल तक देहशोषण करता रहा। रामनगरिया थाने में पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच SI गिरवर सिंह कर रहे हैं।

पुलिस ने बताया कि टोंक निवासी युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। वह शिवदासपुरा इलाके में किराए से रहकर एक हॉस्पिटल में जॉब करती है। जॉब करने के दौरान नवम्बर-2022 में उसकी मुलाकात लोकेश कुमार से हुई थी। बातचीत के दौरान गवर्नमेंट जॉब होने की बताकर आरोपी ने उसको इम्प्रेश कर दोस्ती कर ली। दोस्ती के दौरान उनकी बातचीत के साथ ही मिलना-जुलना शुरू हो गया। आरोप है कि दिसम्बर-2022 में आरोपी ने मिलने के दौरान जबरदस्ती की। विरोध करने पर शादी करने का वादा कर रेप किया। शादी करने का झांसा देकर आरोपी लोकेश लगातार उसका देहशोषण करता रहा। पिछले 2 साल तक देहशोषण के दौरान पीड़िता के दबाव बनाने पर आरोपी ने शादी करने से मना कर दिया। धोखे का एहसास होने पर पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ रामनगरिया थाने में FIR दर्ज करवाई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *