jaipur खमा-घणी फिल्म फेस्टिवल की 20 नवम्बर से होगी शुरुआत:भवन सुरुचि केंद्र में दिखाई जाएगी फिल्में, बच्चों के लिए होगी फिल्म मेकिंग वर्कशॉप

jaipur

jaipur खमा-घणी फिल्म फेस्टिवल की 20 नवम्बर से होगी शुरुआत:भवन सुरुचि केंद्र में दिखाई जाएगी फिल्में, बच्चों के लिए होगी फिल्म मेकिंग वर्कशॉप

https://chanakyaworldtv.com/

https://chankyanewsindia.com/

https://x.com/CRajsthan20377

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566915786480

jaipur के फिल्म प्रोडक्शन हाउस निर्जीत एंटरटेनमेंट की ओर से ‘खम्मा घनी जयपुर फिल्म फेस्टिवल’ के दूसरे एडिशन का आयोजन 20 से 22 नवंबर तक किया जाएगा। इस अंतरराष्ट्रीय शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल का आयोजन भवन सुरुचि केंद्र के सहयोग से उनके ऑडिटोरियम में किया जा रहा है। जो विद्याश्रम स्कूल के कैंपस में सांस्कृतिक गतिविधियों का सेंटर है।

इस 3 दिवसीय फिल्म फेस्टिवल में जयपुर के 15-20 स्कूल और कॉलेज हिस्सा ले रहे हैं। फेस्टिवल के आयोजक और फाउंडर नवीन शर्मा और मौलश्री ने बताया- इस फेस्टिवल के तहत वे स्कूल और कॉलेज के बच्चों के साथ 10 दिवसीय ‘एक्टिंग एंड फिल्ममेकिंग’ कर रहे हैं। इसमें फिल्ममेकिंग और कैमरा एक्टिंग की बेसिक ट्रेनिंग दी जा रही है। एक शॉर्ट फिल्म भी बनाई जा रही है। ये फिल्में मोबाइल से बनाई जा रही है। इन सभी फिल्मों की स्क्रीनिंग फेस्टिवल में की जाएगी।

फिल्म फेस्टिवल एक कॉम्पीटीशन भी है, जिसमें बेस्ट फिल्म को अवॉर्ड दिया जाएगा। इसके अलावा वहां देश और विदेश से आई प्रोफेशनल फिल्म्स भी दिखाई जाएगी। यहां बेस्ट फिल्म और बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड दिया जाएगा। फिल्म स्क्रीनिंग के साथ साथ फेस्टिवल में वर्कशॉप, टॉक सेशन और कईं दूसरी गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी। भवन सुरुचि केंद्र की कंसल्टेंट और विद्याश्रम स्कूल प्रताप नगर की फाउंडर प्रिंसिपल प्रियदर्शिनी कच्छावा का मानना है कि इस फेस्टिवल के माध्यम से बच्चों को फिल्ममेकिंग की ट्रेनिंग दी जा रही है। यह एक रचनात्मक प्रयास है जो बच्चों के मानसिक और रचनात्मक विकास के लिए काफी सार्थक सिद्ध होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *